Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 6 companies going to ex split this week check details

इस हफ्ते 6 कंपनियों के शेयरों का हो रहा बंटवारा, यहां चेक करें रिकॉर्ड डेट

  • Stock Split News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 कंपनियां एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 6 कंपनियों की लिस्ट में लास्ट माइल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और Optimus Finance Ltd भी है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
इस हफ्ते 6 कंपनियों के शेयरों का हो रहा बंटवारा, यहां चेक करें रिकॉर्ड डेट

Stock Split News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 6 कंपनियां एक्स-स्प्लिट के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 6 कंपनियों की लिस्ट में लास्ट माइल एंटरप्राइजेज लिमिटेड और Optimus Finance Ltd भी है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- Sika Interplant Systems Ltd

कंपनी के शेयरों का बंटवारा 5 हिस्सों में होने जा रहा है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। कंपनी ने 17 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 2471.95 रुपये था।

2- Blue Pearl Agriventures Ltd

इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 टुकड़ों में होगा। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 20 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। पिछले एक साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। बता दें, शेयरों का भाव 200 रुपये से भी कम का है।

ये भी पढ़ें:52% तक बढ़ सकता है इन 5 कंपनियों का शेयर, लॉन्ग टर्म के लिए एक्सपर्ट बुलिश

3- Last Mile Enterprises Ltd

इस कंपनी के शेयरों का भाव गुरुवार को 216.25 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। इस कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 टुकड़ों में किया जाएगा। कंपनी 21 मार्च को एक्स-स्प्लिट को ट्रेड करेगी।

4- Optimus Finance Ltd

कंपनी के शेयरों में 2 प्रतिशत का अपर सर्किट गुरुवार को लगा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 230.90 रुपये के स्तर पर आ गया। इस स्टॉक को 10 हिस्सों में बांटा जा रहा है। कंपनी 21 मार्च को एक्स-स्प्लिट पर ट्रेड करेगी।

5- Shukra Pharmaceuticals Ltd

कंपनी 21 मार्च को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेगी। कंपनी ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। बता दें, पिछले हफ्ते गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव 245.80 रुपये के लेवल पर था।

6- Softrak Venture Investment Ltd

इस सस्ते स्टॉक का भी बंटवारा हो जाएगा। कंपनी के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाना है। कंपनी ने 21 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, गुरुवार को कंपनी के शेयर 34.23 रुपये के लेवल पर थे।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें