वैशाली पारेख की पसंद के ये 3 शेयर आज कर सकते हैं कमाल, देखें टार्गेट प्राइस, स्टॉप लॉस और खरीद भाव
- Stock to Buy 5 September: प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख ने तीन शेयरों की सिफारिश की है, जिनमें भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट और अपोलो टायर्स शामिल हैं।
Stock to Buy 5 September: आज खरीदने के लिए स्टॉक के संबंध में प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख ने तीन शेयरों की सिफारिश की है, जिनमें भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट और अपोलो टायर्स शामिल हैं। वैशाली पारेख ने आज निफ्टी को लेकर कहा कि निफ्टी में लगातार बढ़त के बाद उसे 25,300 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंट का सामना करना पड़ा। इससे प्रॉफिट बुकिंग हुई और 13 सत्रों के बाद डेली ट्रेंड को उलट दिया है।
पारेख ने लाइव मिंट से बताया कि बैंक निफ्टी अपेक्षाकृत सुस्त रहा है। यह भी प्रॉफिट बुकिंग के कारण 51,750 के स्तर से फिसल गया है। उन्होंने कहा कि निकट अवधि का समर्थन 50,900 के महत्वपूर्ण 50EMA स्तर के आसपास रहता है।
निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी इंडेक्स पर आउटलुक के लिए वैशाली पारेख ने कहा, " इंडेक्स में 25,000 स्तरों का महत्वपूर्ण निकट अवधि का समर्थन होगा, जिसे समग्र भावना और पूर्वाग्रह को बरकरार रखने के लिए बनाए रखने की आवश्यकता है। वहीं, बैंक निफ्टी की दैनिक रेंज 51,000-51,800 स्तर होगी।"
बुधवार का हाल: सेंसेक्स 710 अंकों की भारी गिरावट के साथ 81,845.50 पर खुला था और कारोबार के दौरान 81,833.69 अंक के निचले स्तर को छूते हुए पूरे सेशन के दौरान रेड जोन में रहा। इसी प्रकार, निफ्टी 50 ने दिन की शुरुआत 25,089.95 अंक पर की, जो पिछले बंद स्तर 25,279.85 से कम है और कारोबार के दौरान 25,083.80 अंक तक आ गया।
टॉक्सिक वर्क कल्चर की कंप्लेन पर सेबी ने कहा-सरकार को गुमराह कर रहे कर्मचारी
आज इन शेयरों पर लगाएं दांव
भारत फोर्ज: 1,660 रुपये के टार्गेट के लिए 1,605 रुपये में खरीदें। साथ में स्टॉप लॉस 1,570 रुपये पर लगाकर चलें।
अंबुजा सीमेंट्स: 627 रुपये में खरीदें, टार्गेट 645 रुपये का लेकर चलें और 618 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
अपोलो टायर्स: 509 रुपये में खरीदें, 530 रुपये पर टार्गेट और स्टॉप लॉस 495 रुपये का लगाकर चलें।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।