कल से बदल रहा ट्रेडिंग का तरीका, लिस्ट में टाटा से लेकर बजाज तक के 25 स्टॉक, आपका भी है दांव?
Stock Market: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, 28 मार्च यानी गुरुवार से T+0 सेटलमेंट की शुरुआत होने वाली है। इसके पहले चरण में 25 शेयर उपलब्ध होंगे।

Stock Market: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, 28 मार्च यानी गुरुवार से T+0 सेटलमेंट की शुरुआत होने वाली है। इसके पहले चरण में 25 शेयर उपलब्ध होंगे। T+0 सेटलमेंट का मतलब है कि निवेशक द्वारा शेयर बेचने वाले दिन ही उसके बैंक खाते में पैसे आ जाएंगे। इसी तरह, शेयर खरीदने की प्रक्रिया भी उसी कारोबारी दिन पूरी हो जाएगी। आसान भाषा में समझें तो एक ही कारोबारी दिन में आप शेयर खरीद या बेच सकेंगे। इसके पैसे भी आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।
कौन-कौन से हैं शेयर
बीएसई की ओर से T+0 सेटलमेंट के लिए एक सूची जारी की गई है। इस सूची में बजाज ऑटो, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलटीआईमाइंडट्री, एमआरएफ, भारतीय स्टेट बैंक, वेदांता, अंबुजा सीमेंट, अशोक लीलैंड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, बिड़लासॉफ्ट, सिप्ला, कोफोर्ज, डिवीज लैबोरेटरीज, इंडियन होटल्स, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एनएमडीसी, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी T+0 सेटलमेंट के बीटा एडिशन का हिस्सा होंगे।
सेबी ने किया था ऐलान
हाल ही में सेबी ने T+0 रोलिंग सेटलमेंट के बीटा एडिशन की शुरुआत की घोषणा की थी। सेबी तीन महीने और छह महीने के अंत में प्रगति की समीक्षा करेगा और इसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा। T+0 सेटलमेंट मौजूदा T+1 सेटलमेंट के समानांतर चलेगा। T+1 सेटलमेंट के तहत निवेशक द्वारा शेयर की ट्रेडिंग के अगले कारोबारी दिन उसके पैसे बैंक अकाउंट में आते हैं।
सेबी चेयरपर्सन ने क्या कहा था
इस महीने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के कार्यक्रम के मौके पर सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने कहा था कि बाजार नियामक का तेजी से सेटलमेंट का कदम क्रिप्टोकरेंसी जैसे विकल्पों के बढ़ने के कारण है। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारा विनियमित बाजार प्रतिस्पर्धी हो और निवेशकों को एक समान लाभ दे।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।