नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट के प्रामोटर 3000 करोड़ जुटाने के लिए करने जा रहे यह काम
- SpiceJet News: स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक कम कर सकते हैं।
नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह करीब 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एयरलाइन में अपनी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से अधिक कम कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि सितंबर तक धन जुटाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिंह स्पाइसजेट के सबसे बड़े शेयरधारक बने रहेंगे। इसके साथ ही उनकी हिस्सेदारी घटकर 30-35 प्रतिशत रह जाएगी। कंपनी अपने कैपिटल बेस का विस्तार करते हुए निवेशकों को नए शेयर जारी करके फ्रेश फंड जुटाने की योजना बना रही है।
सिंह और उनके परिवार के पास इस एयरलाइन में 47.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जिसमें से 38.8 प्रतिशत हिस्सेदारी कर्जदाताओं के पास गिरवी रखी हुई है। हालांकि, इस साल के अंत तक कुछ वारंटों को इक्विटी शेयरों में बदलने के लिए करीब 300 करोड़ रुपये का पेमेंट करने पर सिंह की शेयर होल्डिंग में 9 प्रतिशत की और वृद्धि होगी।
सूत्रों पर आधारित ईटी की खबर के मुताबिक एयरलाइन ने फंड जुटाने की प्रक्रिया को मैनेज करने के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियल को नियुक्त किया है। इस मामले की जानकारी रखने वाले दो लोगों में से एक ने ईटी से कहा, "जबकि प्रमोटर की हिस्सेदारी में बड़ी कमी आएगी, सिंह अभी भी सबसे बड़े शेयरधारक बने रहेंगे। संभावित निवेशकों को भी यही बताया गया है।"
अब तक फंड जुटाने के कई प्रयास विफल रहे
एयरलाइन ने पहले 64 निवेशकों के समूह से लगभग ₹2,250 करोड़ जुटाने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन वह केवल ₹1,060 करोड़ ही जुटा सकी, क्योंकि प्राथमिक निवेशकों में से एक ने अंततः अपना हाथ पीछे खींच लिया। स्पाइसजेट को ऑपरेशन को बचाने के लिए नकदी की सख्त जरूरत है, लेकिन अब तक फंड जुटाने के कई प्रयास विफल रहे हैं। इसने विमान पट्टेदारों सहित विक्रेताओं को भुगतान करने में चूक की है, जिनमें से कुछ ने एयरलाइन को दिवालिया घोषित करने के लिए अदालत में याचिका दायर की है।
मंगलवार को 9% गिरा था शेयर
स्पाइसजेट एयरलाइन की बाजार हिस्सेदारी केवल 22 उड़ने वाले विमानों के साथ 4% से नीचे गिर गई है, क्योंकि इंजन और स्पेयर पार्ट्स की कमी के कारण 30 से अधिक विमान जमीन पर हैं। बता दें मंगलवार को बीएसई पर स्पाइसजेट के शेयर लगभग 9% गिरकर ₹56.4 पर बंद हुए।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।