कंपनी को MTNL से मिला 1600 करोड़ रुपये का प्रजेक्ट, शेयर खरीदने को मची लूट
- NBCC Share Price: मल्टीबैगर एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड शेयर के भाव गुरुवार सुबह के ट्रेड में ही 4.5% चढ़ गए। ब्रोक्रेज फर्म नुवामा ने एनबीसीसी शेयर का टार्गेट प्राइस 198 रुपये दिया है।
NBCC Share Price Today: मल्टीबैगर एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड शेयर के भाव गुरुवार सुबह के ट्रेड में ही 4.5% चढ़ गए। इस उछाल के पीछे कंपनी का 1600 करोड़ रुपये के प्रजेक्ट के लिए महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के साथ collaboration का ऐलान है। ब्रोक्रेज फर्म नुवामा ने एनबीसीसी शेयर का टार्गेट प्राइस 198 रुपये दिया है।
एनएसई पर गुरुवार को एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर की कीमत 177.01 रुपये पर खुली, जो पिछले बंद भाव से करीब 1% अधिक था। इसके बाद एनबीसीसी के शेयर की कीमत 4.5% की बढ़त के साथ 183.65 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। 11 बजे के करीब यह 2.50 पर्सेंट ऊपर 180 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में NBCC के शेयर 229 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुके हैं। वहीं, इस साल अब तक इसने 120 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है।
1,600 करोड़ के प्रोजेक्ट में क्या है
एनबीसीसी ने बुधवार को ऐलान किया था कि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के बीच 11 सितंबर, 2024 को पंखा रोड, नई दिल्ली में लगभग 13.88 एकड़ के एक प्रमुख भूमि पार्सल को विकसित करने के लिए सहयोग करने के लिए एक एमओयू पर साइन किए गए हैं। इस प्रोजेक्ट का मूल्य लगभग 1,600 करोड़ रुपये है।
नियमित ऑर्डर इनफ्लो एनबीसीसी की ऑर्डर बुक में जुड़ रहे हैं, जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। मजबूत ऑर्डर फ्लो और अपेक्षित मुद्रीकरण एनबीसीसी (इंडिया) शेयर कीमतों की संभावनाओं पर विश्लेषकों को सकारात्मक रखता है।
Adani Ports के शेयरों में उछाल, 2.05% बढ़ गया शेयरों का भाव
813 अरब रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के विश्लेषकों का कहना है कि एनबीसीसी (इंडिया) वृद्धि के लिहाज से अच्छी स्थिति में है। 813 अरब रुपये (बुक-टू-बिल लगभग 7.6 गुना) की मजबूत ऑर्डर बुक के साथ, साल-दर-साल ऑर्डर के साथ मजबूत ऑर्डर एक्रीशन 198 अरब रुपये (वित्त वर्ष 24 में 235 अरब रुपये की ऑर्डर जीत को जोड़कर), और रियल एस्टेट मुद्रीकरण में सुधार (नौरोजी नगर प्रोजेक्ट में रियल्टी मुद्रीकरण 134 अरब रुपये था, जबकि इसकी अपेक्षित प्राप्ति 125 अरब रुपये थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।