Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Texmaco rail share crash now nuvama sees potential upside in stock post q1 results detail is here

रेलवे से जुड़ी कंपनी के शेयर में भूचाल, ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो, 35% उछलेगा भाव

  • टेक्समैको रेल के शेयर बुधवार को बिकवाली मोड में थे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 4.20 प्रतिशत गिरकर 245.15 रुपये पर बंद हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 09:43 AM
पर्सनल लोन

Texmaco Rail shares: बीते बुधवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली लेकिन कुछ शेयर बिकवाली मोड में नजर आए। ऐसा ही एक शेयर रेलवे सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टेक्समैको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का है। इस शेयर में करीब 5 फीसदी की गिरावट थी। हालांकि, ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज इस शेयर को लेकर बुलिश है।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि रेल कंपनी ने अपने जून 2024 तिमाही राजस्व में साल-दर-साल 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह 890 करोड़ रुपये है, जो तिमाही आधार पर 22 प्रतिशत कम है लेकिन सालाना आधार पर ज्यादा है। इस कंपनी का एबिटा मार्जिन 470 बीपीएस बढ़ा है। चुनाव और हीटवेव के कारण वैगन उत्पादन में भी गिरावट आई है। हालांकि, अब मैनेजमेंट का कहना है कि पिछले महीने इसमें सुधार हुआ है।

नुवामा ने वैगन निर्माता के ऑर्डर बुक के बारे में बताया कि जून तिमाही में 7,460 करोड़ रुपये था। वैगन ऑर्डर बुक में कुल ऑर्डर बुक का 60 प्रतिशत शामिल है। कंपनी के नेट-कैश स्थिति में सुधार जारी है। टेक्समैको को जिंदल रेल का अधिग्रहण अगले महीने में पूरा करने की उम्मीद है और इसके लिए उसे 615 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा।

शेयर का हाल

टेक्समैको रेल के शेयर बुधवार को बिकवाली मोड में थे। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 4.20 प्रतिशत गिरकर 245.15 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि गुरुवार को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस की वजह से बाजार बंद रहे। अब शुक्रवार को ट्रेडिंग होने वाली है।

शेयर का टारगेट प्राइस

इस बीच, ब्रोकरेज नुवामा ने शेयर के लिए 331 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसके साथ ही 'खरीदें' कॉल बरकरार रखा है। यह 35.02 प्रतिशत की संभावित बढ़त का संकेत है। बता दें कि कोलकाता की यह कंपनी मुख्य रूप से रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है। जून 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 48.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें