Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़telegram CEO Pavel Durov arrested in french Airport details

Telegram के CEO Pavel Durov फ्रांस में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को शनिवार को फ्रांस के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल इस गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक जानकारी बाहर नहीं है। फ्रांस पुलिस ने भी कोई बयान नहीं दिया है।

Tarun Pratap Singh रॉयटर्सSun, 25 Aug 2024 02:53 AM
share Share
पर्सनल लोन

चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम (Telegram) के फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव (Pavel Durov) को शनिवार को पेरिस के बाहर स्थिति बार्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार उनके खिलाफ वारेंट जारी था। उनकी कंपनी टेलीग्राम पर मॉडरेटर्स की कमी के कारण जांच हुई थी। पुलिस ने अपनी जांच में पाया था कि मॉडरेटर्स की कमी के कारण आपराधिग गतिविधियां इस ऐप पर आराम से चलाई जा रही थी। बता दें, फिलहाल अरबपति बिजनेसमैन की पावेल ड्यूरोल की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

रूस ने क्या कुछ कहा?

इस पूरे मसले पर अभी तक टेलीग्राम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। वहीं, फ्रांस आतंरिक मंत्रालय और पुलिस की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है। रूस के विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर कहा है कि वो स्थिति को स्पष्ट करने के लिए कदम उठा रहे हैं। रूस के विदेश मंत्रालय ने पूछा कि क्या पश्चिम के एनजीओ उनकी रिहाई की मांग करेंगे।

कौन हैं पावेल ड्यूरोव

रूस में जन्मे 39 वर्षीय पावेल ड्यूरोव टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक हैं। टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जोकि वाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट की प्रतिद्वंदी कंपनी है। रूस और फ्रांस की मीडिया ने बताया था कि ड्यूरोव 2021 में फ्रांस के नागरिक बन गए थे। वहीं, टेलीग्राम 2017 में दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है।

रूस और यूक्रेन युद्ध में निभा रहा बड़ी भूमिका

टेलीग्राम का प्रभाव रूस, यूक्रेन और पुराने USSR में है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यह एक बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बना हुआ है। कीव और मॉस्को के अधिकारियों के लिए यह जरूरी ऐप साबित हो रहा है। कुछ एक्सपर्ट इसे ‘वर्चुल बैटलफील्ड’ बता रहे हैं।

फोर्ब्स के अनुसार पावेल ड्यूरोव की नेट वर्थ 15.5 बिलियन डॉलर के करीब है। उन्होंने 2014 में रूस छोड़ दिया था। उस समय सरकार ने उनके दूसरे प्लेटफॉर्म पर विपक्षी पार्टियों के समुदायों पर एक्शन लेने के लिए कहा था। जिसे उन्होंने मना कर दिया। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें