आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने लॉन्च किया पैसिव मल्टी-एसेट फंड; इक्विटी, डेट, गोल्ड और इंटरनेशनल पैसिव फंड के साथ ईटीएफ में होगा निवेश
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पैसिव मल्टी-एसेट फंड ऑफ फंड्स लॉन्च किया है। इस फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और इंटरनेशनल पैसिव फंड के साथ-साथ ईटीएफ में निवेश होगा। योजना...

इस खबर को सुनें
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पैसिव मल्टी-एसेट फंड ऑफ फंड्स लॉन्च किया है। इस फंड में इक्विटी, डेट, गोल्ड और इंटरनेशनल पैसिव फंड के साथ-साथ ईटीएफ में निवेश होगा। योजना की लागत को सीमा 1% रखा गया है। सब्सक्रिप्शन के लिए एनएफओ 27 दिसंबर को खुलेगा और 10 जनवरी 2022 को बंद होगा।
आरबीआई की नीतियों से बना अनुकूल माहौल
इस फण्ड के जरिए ऐसा रिटर्न देना है जो बेंचमार्क क्रिसिल हाइब्रिड 50+50- मॉडरेट इंडेक्स (80% वेटेज) + एसएंडपी ग्लोबल 1200 इंडेक्स (15% वेटेज) + डोमेस्टिक गोल्ड प्राइस (5% वेटेज) के कुल रिटर्न के अनुरूप हों। फण्ड का रिटर्न ट्रैकिंग एरर के ऊपर भी निर्भर करेगा। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के ईडी और सीआईओ एस नरेन का मानना है कि पिछले एक दशक में केंद्रीय बैंकों द्वारा आसान तरलता को बनाए रखने और दरों में कटौती ने इक्विटी बाजार के अनुकूल माहौल बनाया है। अब प्रोत्साहन उपायों को वापस लेने के कारण निकट भविष्य में मल्टी एसेट फिलॉसफी से बेहतर परिणाम मिलने की संभावना है।
वैश्विक कंपनियों के ईटीएफ/इंडेक्स में भी निवेश का मौका
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड स्ट्रैटेजी हेड चिंतन हरिया का कहना है कि यह प्रोडक्ट पैसिव रूट के जरिए मुलती एसेट एलोकेशन खोजने वाले निवेशक के लिए एक अच्छा रास्ता है। घरेलू इक्विटी ईटीएफ/इंडेक्स, डेट ईटीएफ/इंडेक्स, और गोल्ड ईटीएफ के अलावा, निवेशक के पास इसके माध्यम से वैश्विक कंपनियों के भी ईटीएफ/इंडेक्स में निवेश का मौका होगा।
टैक्स का भी लाभ
फंड हाउस के अनुसार, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पैसिव मल्टी-एसेट फंड ऑफ फंड्स का उद्देश्य कई समस्याओं का आसान समाधान देना है। फंड हाउस का कहना है कि यह फंड ऐसे निवेशकों को अवसर प्रदान करेगा जो एसेट क्लास में डायवर्सिफिकेशन देखते हैं। यह फंड लागत और टैक्स के अनुकूल हैं क्योंकि एफओएफ के पुनर्संतुलित के बाद निवेशक पर कोई कर नहीं लगेगा।
डिस्क्लेमर- यह केवल सूचना मात्र है, निवेश का कोई भी निर्णय लेने से पहले स्कीम की नियम और शर्तों के बारे में अच्छी तरह पड़ताल कर लें।
