Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Taurian MPS ipo listed at 22 90 percent premium in NSE SME Stock hit upper circuit
शेयर बाजार में इस कंपनी ने किया धमाकेदार डेब्यू, 22.90% पर लिस्ट हुआ IPO, शेयरों में लगा अपर सर्किट भी

शेयर बाजार में इस कंपनी ने किया धमाकेदार डेब्यू, 22.90% पर लिस्ट हुआ IPO, शेयरों में लगा अपर सर्किट भी

संक्षेप: शेयर बाजारों में Taurian MPS की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 22.90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 210 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है।

Tue, 16 Sep 2025 11:25 AMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शेयर बाजारों में Taurian MPS की शानदार लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई में 22.90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 210 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 220.50 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:बीयर बेचने वाली कंपनी पर मेहरबान एक्सपर्ट, 14% की तेजी उम्मीद, आज चढ़ा शेयर

9 सितंबर को खुला था आईपीओ

Taurian MPS रिटेल निवेशकों के लिए 16 सितंबर को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर निवेशकों के पास 11 सितंबर तक दांव लगाने का मौका था। इस कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी ने 800 शेयरों का एक लॉट बनाया था। लेकिन एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1600 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना था। जिसकी वजह मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 2,73,600 रुपये थी।

यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 4 सितंबर को खुला था। कंपनी ने एंकर निवेशकों से तब 11.20 करोड़ रुपये जुटाए थे। बता दें, एंकर निवेशकों को जारी किए गए 50 प्रतिशत शेयरों का लॉक इन पीरियड महज 30 दिन का है। वहीं, बाकि बचे 30 प्रतिशत का 90 दिन का है।

ये भी पढ़ें:18 सितंबर को खुल रहा है यह ₹560.29 करोड़ वाला IPO, प्राइस बैंड तय

11 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ आईपीओ

Taurian MPS रिटेल निवेशकों के लिए 11.69 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में यह आईपीओ 6.86 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, क्यूआईबी सेक्शन में यह आईपीओ 15.89 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनआईआई कैटगरी में आईपीओ को 17.37 गुना बोलियां मिली थी।

Taurian MPS आईपीओ का साइज 42.53 करोड़ रुपये का था। कंपनी का इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित था। कंपनी ने निवेशकों को 25 लाख नए शेयर जारी किए हैं। बता दें, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया गया था। वहीं, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।