₹170 के पार जाएगा टाटा का यह शेयर, लगातार चढ़ रहा भाव, 29 डिविडेंड दे चुकी कंपनी, एक्सपर्ट बोले- खरीदो
- Tata Steel share Target: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा स्टील के शेयर पर फोकस रख सकते हैं। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने आयरन एंड स्टील सेक्टर की टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड पर 177 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है।
Tata Steel share Target: अगर आप टाटा ग्रुप के शेयर पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आप टाटा स्टील के शेयर पर फोकस रख सकते हैं। प्रमुख ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने आयरन एंड स्टील सेक्टर की टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड पर 177 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने का सुझाव दिया है। बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर का मौजूदा बाजार मूल्य 155.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,94,616.87 करोड़ रुपये है।
कंपनी के शेयर
कंपनी का पीई 43.67 और ईपीएस (टीटीएम) 3.73 है। इस बीच, यह ध्यान रखना जरूरी है कि स्टॉक में LIC की भी हिस्सेदारी है और यह 7.29% है। एलआईसी के पास 90,97,67,778 शेयर हैं। टाटा स्टील के शेयर पिछले 1 साल में 52% और पिछले 6 महीने में 23% बढ़े हैं। टाटा स्टील के शेयरों में लगातार छठे सेशन से तेजी बनी हुई है। बीएसई पर टाटा स्टील के शेयरों की 52-सप्ताह की उच्च कीमत क्रमशः 159.50 रुपये और 52-सप्ताह की कम कीमत 101.65 रुपये है। टाटा स्टील के शेयर पिछले 1 महीने में 11% बढ़े, पिछले 6 महीने में 23% बढ़े, पिछले 2 साल में 16% बढ़े और पिछले 3 साल में शेयरधारकों को 103% का रिटर्न मिला। पिछले 5 सालों में टाटा स्टील का स्टॉक 208% बढ़ा है। दिसंबर 2023 तिमाही में FII/FPI निवेशकों की संख्या 1072 से घटकर 1036 हो गई। ट्रेंडलाइन के अनुसार, दिसंबर 2023 तिमाही में म्यूचुअल फंड की होल्डिंग 9.44% से बढ़कर 9.83% हो गई है।
₹530 पर लिस्ट हुआ था IPO, अब ₹28 पर आया शेयर, अनिल अंबानी की है कंपनी
आज रविवार को भी खुलेंगे बैंक, करोड़ों ग्राहकों के लिए खुशखबरी, RBI का आदेश
डिविडेंड भी दे चुकी है कंपनी
बता दें कि टाटा स्टील ने 24 मई 2001 से 29 डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में टाटा स्टील ने 3.60 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। ट्रेंडलाइन पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 155.15 रुपये के मौजूदा शेयर प्राइस पर टाटा स्टील की डिविडेंड यील्ड 2.31% है। टाटा स्टील ने 2022 में 51 रुपये/शेयर पर अब तक के सबसे अधिक डिविडेंड की घोषणा की और एक्स-डिविडेंड की तारीख 15 जून, 2022 तय की थी। इसके अलावा टाटा स्टील ने स्टॉक स्प्लिट भी किया है। टाटा स्टील का लास्ट स्प्लिट 2022 में 1:10 के रेशियो में हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।