Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Stock LIC decreases stake by 2 percent in air conditioners giant Voltas

टाटा के इस शेयर में हड़कंप, LIC ने बेच डाले 69 लाख शेयर, आपका भी है दांव?

  • Voltas Share: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। इंट्रा डे में यह शेयर 1% चढ़कर 1599.30 रुपये पर पहुंच गया।

Varsha Pathak मिंटTue, 13 Aug 2024 10:38 AM
पर्सनल लोन

Voltas Share: टाटा ग्रुप की कंपनी वोल्टास के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव रहा। इंट्रा डे में यह शेयर 1% चढ़कर 1599.30 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी रहा। वहीं, इंट्रा डे में ही इस शेयर में 2% तक की गिरावट भी देखी गई और फिर यह शेयर 1568.65 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंच गए। इधर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वोल्टास में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी 22,685,279 शेयरों से घटाकर 15,731,283 शेयर यानी कंपनी की 6.8 प्रतिशत चुकता पूंजी से घटाकर 4.7 प्रतिशत कर दी है। इसका मतलब है कि LIC ने टाटा ग्रुप के 6,953,996 शेयर बेच दिए यानी 2.1 प्रतिशत हिस्सेदारी घटाई है।

क्या है डिटेल

बता दें कि इस हिस्सेदारी में कटौती 12 जून, 2024 से 12 अगस्त, 2024 के बीच की गई है। यह लेनदेन वोल्टास में प्रति शेयर ₹1,502.931 की औसत लागत पर ओपन मार्केट में किया गया था। घरेलू इक्विपमेंट कंपनी वोल्टास का मार्केट कैप 52,038.24 करोड़ रुपये है। बता दें कि वाल्टास घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों में ईपीसी ठेकेदार के रूप में एयर कंडीशनिंग, फ्रीज और इलेक्ट्रो-मैकेनिकल प्रोजेक्ट्स के कारोबार में सक्रिय है। यह माइनिंग, वाटर मैनेजमेंट और उपचार, निर्माण उपकरणों और कपड़ा उद्योग के लिए इंजीनियरिंग उत्पाद सेवाओं में भी लगा हुआ है।

47% तक टूट सकता है यह पावर शेयर, एक्सपर्ट बोले- ₹70 के नीचे आ जाएगा भाव, बेच दो

₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

कंपनी के तिमाही नतीजे

वोल्टास का पहली तिमाही का मुनाफा दो गुना से अधिक बढ़ा है। वोल्टासन ने 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ में दो गुना से अधिक की वृद्धि के साथ 335 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा, टाटा समूह की कंपनी ने Q1 FY25 में एसी की बिक्री की दस लाख यूनिट का "मील का पत्थर" भी हासिल किया और जून तिमाही में इसकी कुल आय 5,000 करोड़ रुपये को पार कर गई। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में उसे 129.42 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। जून तिमाही में वोल्टास का परिचालन से राजस्व 46.46 प्रतिशत बढ़ा था। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,359.86 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में वोल्टास का कुल खर्च 41.44 प्रतिशत बढ़कर 4,520.40 करोड़ रुपये हो गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें