अगले 12 महीने में ₹180 पर टाटा का यह शेयर, रॉकेट बना भाव, 21 एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा
- Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2.1% चढ़कर 153.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का एक नोट है।

Tata Steel Share: टाटा स्टील के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2.1% चढ़कर 153.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का एक नोट है। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने टाटा स्टील पर 'ओवरवेट' की सिफारिश बरकरार रखी है और अगले 12 महीनों में इसके टारगेट प्राइस को बढ़ाकर ₹180 कर दिया है। यह रिविजन बुधवार के बंद प्राइस 150.30 रुपये से 20% से अधिक की संभावित बढ़त का संकेत देता है।
क्या है डिटेल
विदेशी ब्रोकरेज को लगता है कि टाटा के यूरोपीय कारोबार की आय में बढ़ोतरी के लिए पॉजिटिव कैटालिस्ट मौजूद हैं। टाटा स्टील के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है, जैसा कि हांगकांग और सिंगापुर में चल रहे मार्केटिंग इवेंट्स के दौरान देखा गया है। हालांकि, जेपी मॉर्गन का मानना है कि कुछ निवेशकों ने हाल ही में हुए घटनाक्रमों, जैसे जर्मनी की इंफ्रास्ट्रक्चर फंड घोषणा और यूरोपीय स्टील स्प्रेड में तेज वृद्धि के संभावित सकारात्मक प्रभाव को अभी तक पूरी तरह से नहीं समझा है। तीसरी तिमाही के औसत की तुलना में यूरोपीय स्टील स्प्रेड में तिमाही-दर-तिमाही 18% और स्पॉट आधार पर 60% से अधिक की वृद्धि हुई है। ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 26-27 में टाटा स्टील के यूरोपीय सेगमेंट के लिए अपने EBITDA प्रति टन (EBITDA/t) अनुमानों को बढ़ाकर क्रमशः 68 डॉलर और 70 डॉलर प्रति टन कर दिया है, जो इसके पिछले अनुमानों 19 डॉलर और 27 डॉलर प्रति टन से जबरदस्त बढ़ोतरी है। इसके बाद, जेपी मॉर्गन ने भी वित्त वर्ष 26-27 के लिए अपने समग्र EBITDA अनुमानों को 8-11% तक बढ़ा दिया है।
21 एक्सपर्ट की खरीदने की सलाह
टाटा स्टील पर कवरेज करने वाले 35 एनालिस्ट्स में से 21 ने 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि आठ ने 'होल्ड' रेटिंग दी है और छह ने 'बेचें' रेटिंग दी है। बता दें कि टाटा स्टील टाटा समूह का तीसरा ऐसा स्टॉक है जिसने इस साल पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अन्य दो हैं बनारस होटल्स और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स। बनारस होटल्स इस साल 47% की शानदार रैली के साथ टॉप परफॉर्मेंस करने वाला रहा है, जबकि इसी अवधि के दौरान टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 4% से अधिक की बढ़त हासिल की है। 2025 में अब तक टाटा स्टील के स्टॉक में 12% तक की बढ़ोतरी हुई है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।