Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata steel picks up additional stake singapore arm for 2347 crore rs deal detail is here

टाटा की कंपनी ने इस फर्म में खरीदे 178 करोड़ शेयर, ₹153 है शेयर की कीमत

  • बता दें कि टाटा स्टील ने 14 अगस्त को टीएसएचपी में 1,15,92,35,669 साधारण इक्विटी शेयर हासिल किए थे। ये अधिग्रहण 18.2 करोड़ डॉलर में किया गया था

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 Aug 2024 04:03 PM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील ने 28 करोड़ डॉलर में सिंगापुर में अपनी इकाई टी स्टील होल्डिंग्स प्राइवेट (टीएसएचपी) लिमिटेड के लगभग 178 करोड़ अतिरिक्त इक्विटी शेयर खरीदे हैं। अब टाटा स्टील का टीएसएचपी में पूंजी निवेश 133.7 करोड़ डॉलर हो गया है। इस बीच, बुधवार को टाटा स्टील के शेयर की कीमत 153 रुपये है।

शेयर बाजार से कंपनी ने क्या कहा

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा- टाटा स्टील ने टीएसएचपी में 0.157 डॉलर अंकित मूल्य के 1,78,34,39,490 साधारण इक्विटी शेयर खरीदे, जिनकी कुल कीमत 28 करोड़ डॉलर (2,347.81 करोड़ रुपये) है। इस अधिग्रहण के बाद टीएसएचपी, टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडयरी कंपनी बनी रहेगी।

बता दें कि टाटा स्टील ने 14 अगस्त को टीएसएचपी में 1,15,92,35,669 साधारण इक्विटी शेयर हासिल किए थे। ये अधिग्रहण 18.2 करोड़ डॉलर में किया गया था। कंपनी ने 29 जुलाई को 87.5 करोड़ डॉलर में टीएसएचपी के 5,57,32,48,408 इक्विटी शेयर खरीदे थे।

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे

जून, 2024 को समाप्त तिमाही में टाटा स्टील का नेट प्रॉफिट 75 प्रतिशत बढ़कर 918.57 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 524.85 करोड़ रुपये का प्रॉफिट अर्जित किया था। इस अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 55,031.30 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 60,666.48 करोड़ रुपये रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 58,553.25 करोड़ रुपये से घटकर 52,389.06 करोड़ रुपये रह गया।

टाटा स्टील के शेयर का हाल

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टाटा स्टील के शेयर 153.70 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.65% गिरकर बंद हुआ। 18 जून 2024 को शेयर की कीमत 184.60 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 2 नवंबर 2023 को शेयर की कीमत 114.25 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें