1300% से ज्यादा चढ़ गया टाटा का यह शेयर, सोलर सेल प्रॉडक्शन पर आया बड़ा अपडेट
- टाटा पावर के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 1375% उछल गए हैं। टाटा पावर की सहायक कंपनी की इकाई ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर सेल का कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है।
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर के शेयर मंगलवार को 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 446.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। टाटा पावर के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े बिजनेस अपडेट के बाद आया है। टाटा पावर की सहायक कंपनी की इकाई ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सोलर सेल का कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू कर दिया है, इससे सोलर सेल और मॉड्यूल्स के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा। टाटा पावर के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 1300 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
2GW सोलर सेल लाइन में शुरू हुआ प्रॉडक्शन
टाटा पावर ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है, 'टाटा पावर की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की इकाई टीपी पावर लिमिटेड ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की 2GW सोलर सेल लाइन में कमर्शियल प्रॉडक्शन शुरू होने की घोषणा की है।' कंपनी ने बताया है कि यह देश का सबसे बड़ा सिंगल-लोकेशन सोलर सेल और मॉड्यूल प्लांट है। इस प्लांट की टोटल कैपेसिटी 4.3 गीगावॉट की है।
1300% से ज्यादा उछल गए हैं टाटा पावर के शेयर
टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company) के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में तूफानी तेजी आई है। टाटा पावर के शेयर इस अवधि में 1375 पर्सेंट उछाल गए हैं। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 30.20 रुपये पर थे। टाटा पावर के शेयर 10 सितंबर 2024 को 446.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में टाटा पावर के शेयरों में करीब 240 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले एक साल में टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 65 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल अब तक टाटा पावर कंपनी के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 329.95 रुपये पर थे, जो कि 10 सितंबर 2024 को 446.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 470.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 230.75 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।