₹1300 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, सुस्त बाजार में भी रॉकेट बना हुआ है शेयर, ग्लोबल एक्सपर्ट हैं फिदा
- Tata group stock: आज सुस्त बाजार में भी इंट्रा-डे कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर करीबन 3 फीसदी की तेजी के साथ 1056.10 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके पीछे एक बड़ी वजह है।
Tata Motors Share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में थे। आज सुस्त बाजार में भी इंट्रा-डे कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई पर करीबन 3 फीसदी की तेजी के साथ 1056.10 रुपये पर पहुंच गए थे। इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने टाटा मोटर्स की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग को दो पायदान बढ़ाकर बीए3 से बीए1 कर दिया। रेटिंग एजेंसी ने सभी रेटिंग्स पर अपना सकारात्मक दृष्टिकोण भी बनाए रखा। इससे शेयरों में तेजी देखी गई।
ब्रोकरेज की राय
हाल ही में ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है और 1,294 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस पर अपग्रेड किया था। वहीं, एलारा कैपिटल ने टाटा मोटर्स पर 1,300 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'एक्यूमुलेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म के एनालिस्ट का अनुमान है कि बुनियादी ढांचे में निरंतर निवेश, स्वस्थ मानसून, अनुकूल मैक्रोज और त्योहारी मांग के कारण बाकी साल के दौरान घरेलू मांग में धीरे-धीरे सुधार होगा।
जून तिमाही के नतीजे
टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 74 प्रतिशत बढ़कर 5,566 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। टाटा समूह की कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में इसकी कुल आय बढ़कर 1,09,623 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 1,03,597 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 2,190 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 64 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,851 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में यह 16,132 करोड़ रुपये थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।