Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata motors q2 result profit down 10 percent sale slow share and other detail is here

टाटा की दिग्गज कंपनी का घटा प्रॉफिट, शेयर बेचकर निकलते नजर आए निवेशक

  • टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास सितंबर तिमाही तक 42.58 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 57.42 फीसदी शेयर हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 01:37 PM
share Share

टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा मोटर्स ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 9.9 प्रतिशत घटकर 3,450 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,832 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से बिक्री में गिरावट से उसका मुनाफा घटा है।

क्या कहा कंपनी ने

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय तिमाही में घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 97,330 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये रहा था।

क्या कहा कंपनी ने

टाटा मोटर्स ने कहा कि जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) की आमदनी सितंबर तिमाही में 5.6 प्रतिशत घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई। एल्युमीनियम आपूर्ति में अस्थायी बाधा और अतिरिक्त गुणवत्ता नियंत्रण जांच के लिए 6,029 वाहनों पर रोक के कारण कंपनी का मुनाफा प्रभावित हुआ। जेएलआर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एड्रिएन मार्डेल ने कहा- हमारी टीमों ने तिमाही में एल्यूमीनियम आपूर्ति की कमी का शानदार ढंग से सामना किया। हमने ब्रिटेन के हेलवुड स्थित अपने संयंत्र को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन के लिए तैयार करने के लिए अबतक 25 करोड़ पाउंड का निवेश किया है।

शेयर का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर की बात करें तो यह शुक्रवार को 1.72% टूटकर 805.70 रुपये पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर 801.10 रुपये के निचले स्तर तक आ गया था। 30 जुलाई 2024 को शेयर 1,179.05 रुपये तक पहुंचा था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। नवंबर 2023 में शेयर की कीमत 642.65 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास सितंबर तिमाही तक 42.58 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 57.42 फीसदी शेयर हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें