टाटा मोटर्स के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचे, एक्सपर्ट्स बुलिश, जानें नया टारगेट प्राइस
- Tata Motors Share: टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंचने में सफल रहे हैं। एक्सपर्ट बुलिश हैं।
Tata Motors share price: टाटा ग्रुप की चर्चित कंपनी टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी के सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में आज टाटा मोटर्स के शेयर कल के मुकाबले मामूली तेजी के साथ खुले थे। लेकिन देखते ही देखते ये स्टॉक 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 1179.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। टाटा मोटर्स के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।
IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, पहले दिन ही निवेशकों का पैसा लगभग डबल
टाटा मोटर्स का क्या है टारगेट प्राइस
टाटा मोटर्स के शेयरों में पिछले एक हफ्ते के दौरान 18 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को लेकर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 1294 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा मोटर्स की रेटिंग को अपग्रेड करते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है।
2024 में अबतक टाटा मोटर्स के शेयरों की कीमतों में 51 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। जबकि इस दौरान बीएसई सेंसेक्स का भाव महज 13 प्रतिशत बढ़ा है।
कंपनी को लेकर आई है बड़ी खबर
टाटा मोटर्स लिमिटेड सितंबर में तमिलनाडु में जागुआर लैंड रोवर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की शुरुआत करेगा। यह पहली बार होगा जब यह लक्जरी व्हीकल्स का उत्पादन भारत में किया जाएगा। बता दें, बिजनेस टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्लांट 2025 के अंत या फिर 2026 के शुरुआत में शुरू हो जाएगा। इस प्लांट के जरिए कंपनी 5000 लोगों को डायेक्ट नौकरी पर रखेगी।
टाटा मोटर्स देश की अग्रणी ऑटोमोबाइल्स कंपनी है। कंपनी कार्स, यूटिलिटी व्हीकल्स, ट्रक्स, बस और डिफेंस व्हीकल्स बनाती है। कंपनी ने 2008 में 2 लक्जरी ब्रिटिश कार ब्रांड जागुआर और लैंड रोवर को भी खरीद लिया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। किसी भी निवेश से पहले सोच-समझकर फैसला करें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।