Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata motors demerger trucks and buses business valued above 260 rs per share detail is here
टाटा ने इस कारोबार को किया अलग, डीमर्जर के बाद किस भाव पर वैल्युएशन, जानें डिटेल

टाटा ने इस कारोबार को किया अलग, डीमर्जर के बाद किस भाव पर वैल्युएशन, जानें डिटेल

संक्षेप: बता दें कि सोमवार, 14 अक्टूबर, को यात्री और कॉमर्शियल वाहन परिचालन को औपचारिक रूप से अलग करने की रिकॉर्ड तिथि थी। जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख से पहले टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें प्रत्येक शेयर के बदले टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड का एक शेयर मिलेगा।

Tue, 14 Oct 2025 07:34 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वाहन कारोबार का वैल्युएशन डीमर्जर के बाद लगभग ₹260.75 प्रति शेयर तय हुआ है। यह वैल्युएशन पूर्व-विघटन के समापन मूल्य ₹660.75 और नई मूल कंपनी टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड (TMPV) के शुरुआती मूल्य ₹400 के आधार पर निकाला गया है। आपको बता दें कि सोमवार, 14 अक्टूबर, को यात्री और कॉमर्शियल वाहन परिचालन को औपचारिक रूप से अलग करने की रिकॉर्ड तिथि थी। जिन शेयरधारकों के पास इस तारीख से पहले टाटा मोटर्स के शेयर थे, उन्हें प्रत्येक शेयर के बदले टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड (TMLCV) का एक शेयर मिलेगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या कहना है ब्रोकरेज का

टाटा मोटर्स के डीमर्जर को लेकर कई ब्रोकरेज फर्म ने अपनी सलाह दी है। नोमुरा ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड का मूल्यांकन ₹367 और टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड का ₹365 प्रति शेयर रखा है। नोमुरा के मुताबिक विभाजन के बाद शुरुआती ट्रेडिंग सत्रों में तकनीकी अस्थिरता देखने को मिल सकती है।

इसी तरह, SBI सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के लिए ₹285–₹384 और टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स के लिए ₹320–₹470 की ट्रेडिंग रेंज का अनुमान लगाया है। इसके अलावा, बोनान्जा रिसर्च की खुशी मिस्त्री ने कहा कि यह डीमर्जर दोनों इकाइयों को अपने मुख्य कारोबार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने का अवसर देगा।

टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने अपनी बाजार हिस्सेदारी में सुधार देखा और पिछले साल की समान अवधि की तुलना में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 13.75 प्रतिशत हो गई। बता दें कि टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कॉमर्शियल वाहन निर्माता के रूप में बाजार में प्रवेश कर रही है। टाटा मोटर्स के शेयर की बात करें तो यह रेड जोन में है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर की कीमत 395.50 रुपये पर थी। यह शेयर 0.88% टूटकर बंद हुआ।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।