Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Investment Shares jumped over 7 Percent today Company to split its Stock know details
10 टुकड़े में बंट रहा टाटा का यह शेयर, नई ऊंचाई पर दाम, 5 साल में 1100% से ज्यादा की तेजी

10 टुकड़े में बंट रहा टाटा का यह शेयर, नई ऊंचाई पर दाम, 5 साल में 1100% से ज्यादा की तेजी

संक्षेप: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को BSE में 15% से ज्यादा उछलकर 10400 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। टाटा इनवेस्टमेंट अपने शेयर को 10 टुकड़े में बांट रही है।

Tue, 30 Sep 2025 11:35 AMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर मंगलवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 10, 400 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन अपने शेयर का बंटवारा करने जा रही है। कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़े में बांट रही है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में पिछले 5 साल में 1100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

14 अक्टूबर है शेयर के बंटवारे की रिकॉर्ड डेट
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन पहली बार अपने शेयर का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर रही है। टाटा ग्रुप की यह मल्टीबैगर कंपनी अपने शेयर को 1:10 के रेशियो में बांट रही है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की है। कंपनी के शेयरधारकों ने पिछले दिनों ही स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी।

ये भी पढ़ें:1 अक्टूबर को LPG के रेट होंगे अपडेट, सस्ता होगा या महंगा, क्या कहता है ट्रेंड

5 साल में 1100% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन (Tata Investment) के शेयर पिछले पांच साल में 1100 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। टाटा ग्रुप की इस मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर 2020 को 840.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2025 को 10,400 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले चार साल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 600 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 3 साल में 315 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर 50 पर्सेंट से अधिक उछले हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में करीब 65 पर्सेंट की तेजी आई है।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।