टाटा के शेयर में 2 दिन से है तूफानी तेजी, कंपनी को लेकर आई ये बड़ी खबर
- 28 अगस्त को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 8075 रुपये पर पहुंच गए। शेयर ने मार्च 2024 में 9744 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2023 में शेयर 2410 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर था।
Tata investment share: टाटा समूह की कंपनी टाटा इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। लगातार दो कारोबारी दिन से टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। इस दौरान शेयर में 25% से अधिक की तेजी आई और यह बढ़कर 5 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।
शेयर की कीमत
28 अगस्त को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 8075 रुपये पर पहुंच गए। शेयर ने मार्च 2024 में 9744 रुपये के स्तर को टच किया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अगस्त 2023 में शेयर 2410 रुपये के 52 हफ्ते के लो पर था। पिछले 365 दिनों में इस शेयर ने बीएसई पर 224.52 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार शेयर ने पिछले तीन वर्षों में 519.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ शानदार रिटर्न दिया है।
तेजी की वजह
टाटा संस द्वारा कथित तौर पर 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चुकाने के बाद टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। कर्ज में कमी के बीच शेयर को खरीदने की होड़ है। यह कंपनी मुख्य रूप से उद्योगों की एक चेन में टाटा कंपनियों के सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध इक्विटी शेयरों, ऋण उपकरणों और म्यूचुअल फंड में निवेश के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी निवेश कंपनी की श्रेणी के तहत आरबीआई के साथ रजिस्टर्ड एक एनबीएफसी है।
टाटा संस के बारे में
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2022 में टाटा संस को NBFC-अपर लेयर (NBFC-UL) के रूप में वर्गीकृत किया। RBI की जरूरतों का पालन करते हुए इस श्रेणी में वर्गीकृत होने के तीन साल के भीतर एक NBFC-UL को सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। टाटा संस अपने समूह की कंपनियों में निवेश करने के लिए बैंकों और बाजारों से पूंजी जुटाता है, जिसमें प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा मोटर्स और टाटा स्टील शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।