टाटा के इस शेयर को खरीदने की लूट, बन गया नया रिकॉर्ड, आपका है दांव?
- टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 696.75 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।
Indian Hotels Company Share: शेयर बाजार में तूफानी तेजी के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर मंगलवार के इंट्रा-डे कारोबार में बीएसई पर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 696.75 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गए। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर की क्लोजिंग 694.90 रुपये पर हुई। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 4.32% बढ़कर बंद हुआ। बता दें कि अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 371.45 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल था।
कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक बीएसई सेंसेक्स में 13% की वृद्धि की तुलना में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के शेयर लगभग 60 प्रतिशत चढ़ गए हैं। इसी के साथ टाटा की कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 1 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए दोहरे अंक में राजस्व वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 10.25 प्रतिशत बढ़कर 260.19 करोड़ रुपये रहा। देश की सबसे बड़ी होटल कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 236.01 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की आय बढ़कर 1,596.27 करोड़ रुपये रही। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 1,515.70 करोड़ रुपये थी। कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 1,267.78 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले जून तिमाही में यह 1,221.76 करोड़ रुपये था।
कंपनी के पास ताज ब्रांड
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के पास लक्जरी होटल 'ताज' ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी के पास 326 होटलों का पोर्टफोलियो है, जिनमें 4 महाद्वीपों, 13 देशों और 130 से अधिक स्थानों पर वैश्विक स्तर पर 102 निर्माणाधीन हैं। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 38.12 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 61.88 फीसदी की है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।