Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata consumer share may cross 1250 rs goldman sachs is confident performance projecting an improved margin recovery
टाटा के इस शेयर पर फिदा विदेशी निवेशक, 1250 रुपये के पार जा सकता है भाव

टाटा के इस शेयर पर फिदा विदेशी निवेशक, 1250 रुपये के पार जा सकता है भाव

संक्षेप: ब्रोकरेज ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर पर खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके साथ ही आय की बेहतर आउटलुक और मार्जिन में तेजी का हवाला देते हुए टारगेट प्राइस को 1,270 रुपये से बढ़ाकर 1,290 रुपये कर दिया है।

Thu, 25 Sep 2025 05:55 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

वैसे तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर में गुरुवार को सुस्ती थी लेकिन इसके शेयर पर विदेशी ब्रोकरेज फिदा है। ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स ने टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर पर खरीदें' रेटिंग बरकरार रखी है। इसके साथ ही आय की बेहतर आउटलुक और मार्जिन में तेजी का हवाला देते हुए इसके टारगेट प्राइस को 1,270 रुपये से बढ़ाकर 1,290 रुपये कर दिया है। बता दें कि ब्रोकरेज फर्म को कंपनी के प्रदर्शन पर भरोसा है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही से बेहतर मार्जिन रिकवरी का अनुमान लगाया है, जो मुख्य रूप से चाय की कीमतों में कमी की वजह से संभव हो सकता है। ब्रोकिंग के टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर सकारात्मक रुख का एक प्रमुख कारण एबिटा मार्जिन में सुधार के स्पष्ट संकेत हैं।

अभी क्या है शेयर की कीमत

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयर की बात करें तो यह गुरुवार को सुस्त रहा। सप्ताह के चौथे दिन यह शेयर 1133.95 रुपये पर बंद हुआ। सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 1,216.90 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। दिसंबर 2024 में यह शेयर 884 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

टाटा कंज्यूमर के नतीजे

चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में टाटा कंज्यूमर का नेट प्रॉफिट 14.7 प्रतिशत बढ़कर 331.75 करोड़ रुपये रहा है। टाटा समूह की इकाई को एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में 289.25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.8 प्रतिशत बढ़कर 4,778.91 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 4,352.07 करोड़ रुपये थी। कुल व्यय तिमाही में 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,354.66 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के बारे में

टाटा कंज्यूमर एक प्रमुख खाद्य एवं पेय पदार्थ कंपनी है, जो भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत उपस्थिति रखती है। यह कंपनी भारत में दूसरी सबसे बड़ी ब्रांडेड चाय कंपनी है और वैश्विक स्तर पर भी टॉप ब्रांडेड टी कंपनियों में गिनी जाती है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।