Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Capital IPO open from 6 october GMP reached 21 rupee
Tata Capital IPO: टाटा संस बेच रहे 23 करोड़ शेयर, 6 अक्टूबर से ओपन, GMP पहुंचा 21 रुपये

Tata Capital IPO: टाटा संस बेच रहे 23 करोड़ शेयर, 6 अक्टूबर से ओपन, GMP पहुंचा 21 रुपये

संक्षेप: Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल यूनिट टाटा कैपिटल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के पास टाटा कैपिटल के आईपीओ पर 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा।

Sun, 28 Sep 2025 03:49 PMTarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल यूनिट टाटा कैपिटल का आईपीओ खुलने जा रहा है। कंपनी का आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के पास टाटा कैपिटल के आईपीओ पर 8 अक्टूबर तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, कंपनी के आईपीओ का साइज 17200 करोड़ रुपये है।

ये भी पढ़ें:8 साल पुरानी कंपनी का IPO हो रहा 3 अक्टूबर से ओपन, ₹3000 करोड़ जुटाने की तैयारी

कौन-कौन बेच रहा है आईपीओ के जरिए शेयर

आईपीओ के जरिए कंपनी 47.58 करोड़ शेयर जारी करेगी। इसमें फ्रेश शेयर 21 करोड़ और ऑफर फार सेल के तहत 26.58 करोड़ शेयर शामिल हैं। ऑफर फार सेल के जरिए टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं। इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (International Finance Corporation) की तरफ से 2.58 करोड़ शेयर आईपीओ के जरिए बेचे जाएंगे। बता दें, टाटा संस की टाटा कैपिटल में कुल होल्डिंग 88.60 प्रतिशत है। वहीं, आईएफसी के पास 1.8 प्रतिशत हिस्सा है।

सोमवार को हो सकता है प्राइस बैंड का ऐलान

टाटा कैपिटल के आईपीओ का प्राइस बैंड अभी तय नहीं हुआ है। सोमवार को टाटा कैपिटल की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की तरफ से इसी दिन प्राइस बैंड का ऐलान किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस हफ्ते ओपन हो रहे हैं 10 से अधिक कंपनियों के IPO, यहां चेक करें कीमत और GMP

घटते GMP ने बढ़ाई टेंशन (Tata Capital GMP Today)

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को ग्रे मार्केट में टाटा कैपिटल का आईपीओ 21 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इससे पहले 26 सितंबर को आईपीओ का जीएमपी 30 रुपये प्रति शेयर था। जोकि 27 सितंबर को घटकर 20 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गया।

टाटा कैपिटल की वित्तीय स्थिति कैसी?

वित्त वर्ष 2025 में टाटा कैपिटल का कुल प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 3655 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2024 में टाटा कैपिटल का प्रॉफिट 3327 करोड़ रुपये था। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवन्यू 28313 करोड़ रुपये पहुंच गया। जोकि वित्त वर्ष 2024 में 18175 करोड़ रुपये था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।