6 महीने में 550% उछल गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया के पास हैं 1100000 से ज्यादा शेयर
- टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के शेयर 6 महीने में ही 550% से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी का आईपीओ 27 मार्च 2024 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर को 685 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
एक छोटी कंपनी टीएसी इंफोसेक के शेयरों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टीएसी इंफोसेक के शेयर पिछले 6 महीने में ही 550 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 685 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ 27 मार्च 2024 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 106 रुपये था। दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने टीएसी इंफोसेक पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में कंपनी के 11 लाख से ज्यादा शेयर हैं।
लिस्टिंग वाले ही दिन निवेशकों को हुआ 187% का फायदा
टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के आईपीओ में शेयर का दाम 106 रुपये था। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को 290 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही टीएसी इंफोसेक के शेयर तेजी के साथ 304.50 रुपये पर पहुंच गए। यानी, कंपनी के शेयरों में निवेशकों को पहले ही दिन 187 पर्सेंट से अधिक का फायदा हुआ। टीएसी इंफोसेक का आईपीओ टोटल 422.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 433.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 768.89 गुना दांव लगा था। टीएसी इंफोसेक के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 141.29 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
विजय केडिया के पास 11 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया के पर्सनल पोर्टफोलियो में टीएसी इंफोसेक (TAC Infosec) के 11,47,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10.95 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा NSE की वेबसाइट से लिया गया है और यह 3 अप्रैल 2024 के मुताबिक है। विजय केडिया के अलावा उनके बेटे अंकित विजय केडिया के पास कंपनी के 3,82,500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 3.65 पर्सेंट है।
कंपनी के आईपीओ के डीटेल्स
टीएसी इंफोसेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 27 मार्च 2024 को खुला था और यह 2 अप्रैल तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2024 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 29.99 करोड़ रुपये का था। टीएसी इंफोसेक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर थे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।