40 पैसे से 1700 रुपये के पार पहुंचे कूलर कंपनी के शेयर, अब कंपनी ने किया बड़ा ऐलान
- सिम्फनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले 20 साल में 40 पैसे से बढ़कर 1700 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने इस अवधि में 400000% से ज्यादा रिटर्न दिया है।
कूलर बनाने में महारत रखने वाली इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सिम्फनी लिमिटेड के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। सिम्फनी के शेयर गुरुवार को 15 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1747.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। तीन दिन में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। सिम्फनी के शेयरों में यह तेज उछाल शेयर बायबैक के ऐलान के बाद आया है। कंपनी 100 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर अपने शेयर वापस खरीद रही है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 820.10 रुपये है।
40 पैसे से 1700 रुपये के पार पहुंचे हैं सिम्फनी के शेयर
कूलर कंपनी सिम्फनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 17 सितंबर 2004 को 40 पैसे पर थे। सिम्फनी के शेयर 8 अगस्त 2024 को 1747.65 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 20 साल में 400000 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले 5 महीने में सिम्फनी के शेयरों में 100 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 7 मार्च 2024 को 882.65 रुपये पर थे, जो कि 8 अगस्त 2024 को 1747.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
390 रुपये से टूटकर 2 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 3500% की तूफानी तेजी
2500 रुपये पर शेयर बायबैक कर रही कंपनी
सिम्फनी लिमिटेड (Symphony) ने मंगलवार को शेयर बायबैक करने की घोषणा की है। कंपनी ने 2.85 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी है। कंपनी 2500 रुपये प्रति शेयर के दाम पर अपने शेयर वापस खरीद रही है। कंपनी के शेयर सोमवार को 1229.10 रुपये पर बंद हुए थे। यानी, कंपनी करीब 103 पर्सेंट के प्रीमियम पर शेयर बायबैक कर रही है।
बोनस शेयर बांट रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, 2100% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
करीब 4 गुना बढ़ा है कंपनी का मुनाफा
सिम्फनी को चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 88 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। कंपनी का मुनाफा करीब 4 गुना बढ़ा है। सिम्फनी को पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में 24 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सिम्फनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 76 पर्सेंट बढ़कर 531 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 302 करोड़ रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।