Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy to sell rapido shares worth 2400 cr rs to MIH investments WestBridge
रैपिडो की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी Swiggy, इंस्टामार्ट पर हुआ यह फैसला

रैपिडो की अपनी हिस्सेदारी बेचेगी Swiggy, इंस्टामार्ट पर हुआ यह फैसला

संक्षेप: रैपिडो में एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी को हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। यह सौदा करीब 2,400 करोड़ रुपये का है। इंस्टामार्ट को एक अलग इकाई स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Tue, 23 Sep 2025 10:22 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन फूड और किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड के बोर्ड ने राइड-हेलिंग स्टार्टअप रैपिडो में नीदरलैंड स्थित एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स वन बीवी को हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी के मुताबिक यह सौदा करीब 2,400 करोड़ रुपये का है।

स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना

स्विगी ने शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि वह 10 इक्विटी शेयर और 1,63,990 सीरीज-डी ‘अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीय शेयरों’ (सीसीपीएस) को नीदरलैंड स्थित कंपनी एमआईएच इन्वेस्टमेंट्स (प्रोसस समूह) को बेचेगी। यह सौदा लगभग 1,968 करोड़ रुपये का होगा। कंपनी ने कहा कि रैपिडो का संचालन करने वाली कंपनी ‘रॉपेन ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ में हिस्सेदारी बिक्री का रणनीतिक फैसला निवेश के मूल्य को साकार करने और शेयरधारकों के हित में लिया गया है।

स्विगी ने एक अन्य सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने रैपिडो में उसकी अन्य 35,958 सीरीज-डी सीसीपीएस को सेतु एआईएफ ट्रस्ट (वेस्टब्रिज समूह) को 431.49 करोड़ रुपये में बेचने की भी मंजूरी दी है। यह संबंधित पक्ष लेनदेन नहीं है। स्विगी ने जुलाई में कहा था कि वह रैपिडो में अपने निवेश की समीक्षा कर रही है क्योंकि रैपिडो के खाद्य आपूर्ति कारोबार में प्रवेश की योजना से हितों का टकराव हो सकता है।

इंस्टामार्ट के इस प्रस्ताव को मंजूरी

इसी के साथ कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने त्वरित आपूर्ति कारोबार ‘इंस्टामार्ट’ को एक अलग इकाई स्विगी इंस्टामार्ट प्राइवेट लिमिटेड में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह पूर्ण-स्वामित्व वाली एक परोक्ष अनुषंगी कंपनी होगी। स्विगी ने कहा कि यह कदम इंस्टामार्ट कारोबार को दीर्घकालिक विकास के लिए अधिक केंद्रित, कुशल और रणनीतिक रूप से संगठित इकाई के रूप में विकसित करने और संसाधनों के बेहतर उपयोग की दिशा में है। वित्त वर्ष 2025 में इंस्टामार्ट से प्राप्त राजस्व ने स्विगी के एकल राजस्व में 24.2% का योगदान दिया, जबकि 31 मार्च तक इसकी निवल संपत्ति ऋणात्मक 2.48% थी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।