Swiggy के शेयरों में 9% की उछाल, आज आने वाली है बड़ी खबर
- Swiggy Share Price: स्विगी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव आज 9 प्रतिशत की उछाल के बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गया। आज कंपनी की तरफ से बड़ी जानकारी आने जा रही है।

Swiggy Share Price: फूड और ग्रॉसरी की डिलीवरी कंपनी स्विगी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 9 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयरों का भाव 9.44 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 542.10 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 39 प्रतिशत चढ़ चुका है। बता दें, कंपनी की तरफ से आज तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाना है। जिसपर निवेशकों की निगाह टिकी हुई है।
एक्सपर्ट स्विगी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर क्या सोच रहे हैं?
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिटेल सेक्शन) रवि सिंह का कहना है कि निवेशक मौजूदा समय में प्रॉफिट बुकिंक का सोच सकते हैं। टेक्निकल सेटअप में कंपनी के शेयर 505 रुपये के आस-पास रहता दिखाई दे रहा है।
स्विगी के शेयर आज 9 प्रतिशत की तेजी हासिल करने के बाद 511 रुपये के आस-पास सुबह 11 बजे ट्रेड कर रहे थे। कंपनी का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये का है।
बहुत अच्छी नहीं हुई थी लिस्टिंग
स्विगी ने 13 नवंबर को शेयर बाजारों में डेब्यू किया था। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग 7 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 420 रुपये पर हुई थी। कंपनी का आईपीओ 6 नवंबर से 8 नवंबर तक खुला था। आईपीओ के लिए कंपनी ने 371 रुपये से 390 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था। कंपनी के आईपीओ का साइज 11,327.43 करोड़ रुपये का है। आईपीओ में फ्रेश इश्यू और ऑफर फार सेल दोनों शामिल है। बता दें, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 25 रुपये की छूट दी थी।
3 दिन के ओपनिंग के दौरान स्विगी के आईपीओ को 3.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ 1.14 गुना सब्सक्राइब किया गया था। सबसे अधिक क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में सब्सक्राइब किया गया था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।