Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy share may downgrades hdfc securities target price below 500 rs

कम हुआ Swiggy का घाटा, शेयर में गिरावट की आशंका, चेक करें टारगेट प्राइस

  • पिछले साल नवंबर महीने में स्विगी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ था। बीएसई पर शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on
कम हुआ Swiggy का घाटा, शेयर में गिरावट की आशंका, चेक करें टारगेट प्राइस

Swiggy share price: हाल ही में शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी- स्विगी के शेयर 550 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं लेकिन इस शेयर में गिरावट देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्विगी के शेयर के लिए 470 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में स्विगी के शेयर में बिकवाली देखने को मिल सकती है। 5 दिसंबर 2024 को स्विगी के शेयर की कीमत 577 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 13 नवंबर 2024 को शेयर की कीमत 390.70 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

बढ़त के साथ हुई लिस्टिंग

पिछले साल नवंबर महीने में स्विगी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 390 रुपये से करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में सूचीबद्ध हुआ था। बीएसई पर शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 7.67 प्रतिशत चढ़कर 419.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।

कम हुआ स्विगी का घाटा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में स्विगी का घाटा कम होकर 625.53 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 657 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि जुलाई-सितंबर तिमाही में स्विगी का परिचालन राजस्व बढ़कर 3,601.45 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,763.33 करोड़ रुपये था।

इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 4,309.54 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,506.63 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही स्विगी के निदेशक मंडल ने पूर्ण-स्वामित्व वाली सब्सिडयरी स्कूटसी लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के इक्विटी शेयरों में राइट इश्यू के जरिये एक या अधिक किस्तों में 1,600 करोड़ रुपये तक के निवेश को मंजूरी दी है।

Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें