500 रुपये के पार पहुंचे स्विगी के शेयर, 3 दिन में 20% से ज्यादा उछल गया शेयर का भाव
- स्विगी के शेयर बुधवार को BSE में 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयरों में पिछले 3 दिन में 20 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। इंटरनेशनल ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्विगी के शेयरों को बाय रेटिंग दी है।

फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। स्विगी के शेयर बुधवार को BSE में 8 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 501 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। तीन दिन में स्विगी के शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने बाय रेटिंग के साथ स्विगी के शेयरों का कवरेज शुरू किया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 390.70 रुपये है।
UBS ने स्विगी के शेयरों के लिए दिया 515 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने कहा है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी (OFD) सेगमेंट में मार्जिन और स्केल के मामले में स्विगी अपनी प्रतिस्पर्धी जोमैटो के साथ गैप कम कर रही है। यूबीएस ने स्विगी के शेयरों के लिए 515 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। स्विगी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। इस बीच, जेपी मॉर्गन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स सेक्टर में स्विगी इंस्टामार्ट सबसे तेज प्लेयर के रूप में उभरा है। फिलहाल, इस सेक्टर में ब्लिंकिट, जेप्टो, बीबी नाउ और फ्लिपकार्ट मिनट्स का दबदबा है।
3 दिन में 20% से ज्यादा उछले हैं कंपनी के शेयर
स्विगी (Swiggy) के शेयरों में तीन में 20 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। फूड और ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी के शेयर 25 नवंबर 2024 को 417.20 रुपये के लो लेवल पर पहुंच गए थे। कंपनी के शेयर 27 नवंबर 2024 को BSE में 501 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
390 रुपये था आईपीओ में स्विगी के शेयर का दाम
स्विगी का आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुला था और यह 8 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में स्विगी के शेयरों का दाम 390 रुपये था। फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 13 नवंबर को BSE में 412 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर तेजी के साथ 455.95 रुपये पर बंद हुए। स्विगी का आईपीओ टोटल 3.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।