Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy IPO subscribed 12 percent on first day of bidding process gmp and other detail is here

Swiggy IPO के जीएमपी ने बढ़ाई टेंशन! निवेशकों से मिला ऐसा रेस्पॉन्स

  • कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on
Swiggy IPO के जीएमपी ने बढ़ाई टेंशन! निवेशकों से मिला ऐसा रेस्पॉन्स

Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए ओपन हो चुका है। इस आईपीओ को पहले दिन यानी बुधवार को 12 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार आरंभिक शेयर बिक्री में 16,01,09,703 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,89,80,620 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

किस कोटा में कितना सब्सक्रिप्शप

खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के कोटा को 54 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को छह प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला। बता दें कि स्विगी ने एक दिन पहले 5 नवंबर को एंकर निवेशकों से 5,085 करोड़ रुपये जुटाए थे।

कब तक दांव लगाने का मौका

बेंगलुरु स्थित कंपनी स्विगी का आईपीओ आठ नवंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 371 से 390 तय किया गया है। कंपनी का लक्ष्य आईपीओ से 11,327 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 4,499 करोड़ रुपये के शेयरों का नया इश्यू और 6,828 करोड़ रुपये का बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। बता दें कि आईपीओ के एक लॉट में न्यूनतम 38 इक्विटी शेयर हैं। कहने का मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 38 शेयरों के लिए दांव लगाना होगा।

ग्रे मार्केट प्रीमियम का रेस्पॉन्स

स्विगी को ग्रे मार्केट में सुस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। यह 12 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी पर कारोबार कर रहा है, जो इश्यू प्राइस पर 3% के मामूली प्रीमियम का संकेत देता है। बता दें कि स्विगी ने आईपीओ को अपने पिछले लक्ष्य लगभग 15 बिलियन डॉलर के मुकाबले 11.3 बिलियन डॉलर के कम मूल्यांकन पर लाया है।

स्विगी फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने मूल्यांकन के बारे में बताया- हमें लगता है कि हमने इसकी कीमत सही रखी है और हम अगले कुछ दिन का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि जुलाई, 2021 में सूचीबद्ध हुई उसकी प्रतिद्वंद्वी जोमैटो का बाजार मूल्यांकन 2.13 लाख करोड़ रुपये है।

बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें