100 करोड़ डॉलर का IPO फाइल कर सकती है स्विगी, निवेश का मौका, जानिए डिटेल
- Swiggy IPO: भारतीय फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी इस सप्ताह आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट फाइल कर सकती है।
Swiggy IPO: भारतीय फूड-डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी लिमिटेड आईपीओ लाने की तैयारी में है। कंपनी इस सप्ताह आईपीओ के लिए सेबी के पास डॉक्यूमेंट फाइल कर सकती है। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबकि स्विगी अपने IPO के जरिये 1 बिलियन डॉलर (100 करोड़ डॉलर) से ज्यादा जुटा सकती है। बेंगलूरु स्थित कंपनी स्विगी आईपीआं फाइलिंग के लिए आगे बढ़ने के लिए सेबी से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रही है।
प्राइस बैंड समेत पर चर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी आईपीओ को लेकर प्राइस बैंड और तारीख समेत अन्य डिटेल्स पर अभी भी चर्चा चल रही है और इसमें बदलाव संभव है। हालांकि, स्विगी की तरफ से इस बारे में अभी कोई बयान नहीं आया है। बता दें कि साल 2014 में स्थापित स्विगी ने दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में फूड डिलिवरी करने में मदद करने के लिए भारत भर में 150,000 से अधिक रेस्तरां के साथ साझेदारी की है। इसका मुकाबला जोमैटो लिमिटेड, ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon.com इंक की भारतीय यूनिट और टाटा समूह की बिगबास्केट जैसी कंपनियों से है।
और भी दिग्गज कंपनियों के आ सकते हैं IPO
सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प द्वारा समर्थित स्विगी अन्य स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के नक्शेकदम पर चलेगी जो देश की आर्थिक वृद्धि और वैश्विक निवेशकों की मांग को टैप करने की मांग कर रही हैं। ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, इस साल अब तक पहली बार शेयर बिक्री के माध्यम से लगभग 7.8 बिलियन डॉलर जुटाए गए हैं, जो पिछले दो वर्षों में से प्रत्येक में आय से अधिक है। आने वाले महीनों में और लिस्टिंग की उम्मीद है। हुंडई मोटर कंपनी इस साल अपनी स्थानीय भारतीय यूनिट में शेयर बेचने की योजना बना रही है, जो भारत में सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है। वहीं, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक ने अपने भारतीय कारोबार की संभावित लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुना है, जो 1.5 अरब डॉलर तक जुटा सकते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।