लगातार 3 दिन गिरने के बाद तूफान बना यह शेयर, एक्सपर्ट बुलिश, अनिल अंबानी से है ये कनेक्शन
- Swan energy share price: गुरुवार को शेयर ट्रेडिंग के दौरान 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 624.55 रुपये पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 4.43% चढ़कर 592.95 रुपये पर बंद हुए।
Swan energy share price: बाजार की ऐतिहासिक तेजी के बीच गुरुवार को स्वान एनर्जी लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर ट्रेडिंग के दौरान 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 624.55 रुपये पर पहुंच गए। ट्रेडिंग के अंत में शेयर 4.43% चढ़कर 592.95 रुपये पर बंद हुए। इसी के साथ शेयर के तीन दिन की गिरावट पर भी ब्रेक लग गया। स्वान एनर्जी के शेयर में तेजी के बीच कंपनी ने 116वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन किया है।
अनिल अंबानी की कंपनी का किया अधिग्रहण
इसी साल स्वान एनर्जी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की समाधान योजना के माध्यम से रिलायंस नेवल का अधिग्रहण हासिल किया है। इस साल मई की शुरुआत में कंपनी ने कहा कि उसने रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) के मौजूदा शेयरधारकों द्वारा रखे गए प्रत्येक 275 इक्विटी शेयरों के लिए एक (1) इक्विटी शेयर जारी करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आरएनईएल स्टॉक एक्सचेंजों से दोबारा सूचीबद्ध करने की मंजूरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में है। इसकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंजों के विचाराधीन है। बता दें कि प्रक्रियात्मक कारणों से रिलायंस नेवल के शेयरों को 14 जुलाई, 2023 से कारोबार से निलंबित कर दिया गया था।
स्वान के शेयर पर एक्सपर्ट की राय
बिजनेस टुडे से रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने स्वान एनर्जी के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसके मुताबिक शेयर में 628 रुपये के स्तर तक पहुंचने की क्षमता है। इस ट्रेडिंग के लिए स्टॉप लॉस 588 रुपये पर रखने की सलाह दी गई है। वहीं, आनंद राठी के जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर का समर्थन 585 रुपये और प्रतिरोध 625 रुपये होगा। यह शेयर 650 रुपये तक आगे बढ़ सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए अपेक्षित ट्रेडिंग रेंज 585 रुपये और 650 रुपये के बीच होगी।
सेबी रजिस्टर्ड रिसर्च हेड एआर रामचंद्रन ने कहा कि डेली चार्ट पर स्वान एनर्जी के शेयर की कीमत 568 रुपये पर मजबूत समर्थन के साथ तेजी है। शेयर निकट अवधि में 666 रुपये का लक्ष्य प्राप्त कर सकता है। बता दें कि जून 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 53.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।