Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy shares down from recent 52 week high should you buy at current levels what expert says

₹8 से ₹80 के पार पहुंचा एनर्जी शेयर, अब 9% गिरा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो

  • गिरावट के बावजूद यह एनर्जी शेयर पिछले एक महीने में 40.55 प्रतिशत और 2024 में अब तक 99.53 प्रतिशत बढ़ा है। जून 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 13.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो पिछली तिमाही के 13.29 प्रतिशत से थोड़ी कम है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 10:52 AM
पर्सनल लोन

Shares of Suzlon Energy: बीते एक साल से मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले एनर्जी सेक्टर के स्टॉक सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयरों में तेजी के सिलसिले पर रोक लग गई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को यह स्टॉक 4.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.78 रुपये पर बंद हुआ। इसी के साथ लगातार 5 दिन की बढ़त भी थम गई और शेयर अपने एक साल के हाई 84.40 रुपये से 9.03 प्रतिशत गिर गया है।

बता दें कि सोमवार (13 अगस्त) को शेयर ने इस स्तर को देखा था। हालांकि, गिरावट के बावजूद यह एनर्जी शेयर पिछले एक महीने में 40.55 प्रतिशत और 2024 में अब तक 99.53 प्रतिशत बढ़ा है। जून 2024 तक प्रमोटरों के पास कंपनी में 13.27 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जो पिछली तिमाही के 13.29 प्रतिशत से थोड़ी कम है।

एक्सपर्ट की क्या है राय

जियोजित फाइनेंशियल के सीनियर वीपी गौरांग शाह ने बिजनेस टुडे टीवी को बताया- पिछले कुछ हफ्तों में हमने सुजलॉन को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है। शेयर में काफी तेजी आई है। हालांकि, छोटी से मध्यम अवधि के नजरिए से सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन लंबी अवधि के लिए प्रबंधन ने कारोबार को लेकर कुछ मजबूत टिप्पणी दी है।

हाई रिस्क वाले निवेशक लगाएं दांव

वहीं, वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी रणनीति के निदेशक क्रांति बथिनी ने कहा कि केंद्र के रिन्यूएबल प्रोत्साहन को देखते हुए सुजलॉन के लिए पॉजिटिव हैं। कंपनी की आय स्थिर रही लेकिन प्रॉफिट में वृद्धि हुई है। बथिनी ने कहा कि हाई रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशकों को केवल स्टॉक में पोजीशन लेने पर विचार करना चाहिए। शेयरधारकों को हालिया बेहतर प्रदर्शन के बाद सख्त ट्रेलिंग स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए।

95 रुपये तक जा सकता है शेयर

जैनम ब्रोकिंग की तकनीकी प्रमुख किरण जानी ने कहा कि सुजलॉन के ऐतिहासिक चार्ट को देखते हुए इसे अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है। स्टॉक की कीमत लगभग 14 महीनों में 8 रुपये से बढ़कर 80 रुपये हो गई है। हम 90-95 रुपये के लक्ष्य की उम्मीद कर सकते हैं। जो लोग 60-55 रुपये के आसपास स्टॉप लॉस रखते हुए होल्ड बरकरार रख सकते हैं उन्हें इसे अवसर के रूप में देखना चाहिए।

बता दें कि स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर को शॉर्ट टर्म एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे के तहत रखा है। निवेशकों को शेयर की कीमतों में अस्थिरता के बारे में सावधान करने के लिए एक्सचेंज शेयरों को लेकर यह कदम उठाते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें