Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon energy share target price global brokerage says potential upside from current level

सुजलॉन के शेयर में आएगी तेजी? ब्रोकरेज फर्म का अनुमान-30% से ज्यादा बढ़ेगा भाव

संक्षेप: सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹78 का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा कीमतों से 30% की संभावित बढ़त को दिखाता है। बता दें कि बीएसई पर इस शेयर की कीमत 59.28 रुपये है।

Wed, 17 Sep 2025 06:49 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
सुजलॉन के शेयर में आएगी तेजी? ब्रोकरेज फर्म का अनुमान-30% से ज्यादा बढ़ेगा भाव

Suzlon Energy Share price: एनर्जी सेक्टर की कंपनी- सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं। इस शेयर को लेकर एक्सपर्ट भी बुलिश हैं। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इस शेयर को खरीदने की सिफारिश है। आइए जानते हैं क्या है टारगेट प्राइस।

शेयर का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज यूबीएस ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी 'खरीदें' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹78 का टारगेट प्राइस रखा है। यह मौजूदा कीमतों से 30% की संभावित बढ़त को दिखाता है। बता दें कि बीएसई पर इस शेयर की कीमत 59.28 रुपये है।

टाटा पावर से मिला है ऑर्डर

सुजलॉन समूह को टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी से 838 मेगावाट का ऑर्डर मिला है, जो इस वित्त वर्ष का सबसे बड़ा ऑर्डर है। यह ऑर्डर कंपनी की मजबूत और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट के तहत दिया गया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से मिले 1,544 मेगावाट के ऑर्डर के बाद यह सुजलॉन का अबतक का दूसरा सबसे बड़ा ऑर्डर है।

टाटा के ऑर्डर की डिटेल

838 मेगावाट की इस परियोजना में सुजलॉन के 266 एस144 पवन टर्बाइन शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक की रेटेड क्षमता 3.15 मेगावाट होगी और ये कर्नाटक (302 मेगावाट), महाराष्ट्र (271 मेगावाट) और तमिलनाडु (265 मेगावाट) में रणनीतिक रूप से स्थित होंगे। बता दें कि सुजलॉन समूह एक लीडिंग ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है, जिसकी 17 देशों में लगभग 21.1 गीगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 7.3 प्रतिशत बढ़कर 324.32 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 302.29 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 2,044.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,165.19 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी को तिमाही में 1,000 मेगावाट के ऑर्डर मिले, जिससे उसकी कुल ऑर्डर बुक 5.7 गीगावाट हो गई।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।