Suzlon share price: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच, सोमवार को सुबह के सेशन में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखी गई। आज, बीएसई पर सुजलॉन के शेयर ₹71.75 प्रति शेयर के इंट्राडे उच्चतम स्तर को टच कर गए। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है।
सुजलॉन एनर्जी शेयरों के आउटलुक पर चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, "सुजलॉन का शेयर तकनीकी चार्ट पर एक नया ब्रेकआउट देने के कगार पर है। सुजलॉन का शेयर प्राइस आज ₹72 प्रति शेयर पर एक नया ब्रेकआउट देने में विफल रहा, लेकिन स्टॉक को निचले स्तरों पर समर्थन मिल रहा है, जो सराहनीय है। इसलिए, सुजलॉन के शेयरधारकों को सलाह दी जाती है कि वे ₹65 पर स्टॉप लॉस बनाए रखें, क्योंकि ₹72 प्रति शेयर पर ब्रेकआउट देने पर स्टॉक ₹80 तक पहुंच सकता है।" नए निवेशकों को सुझाव पर सुमीत बगाड़िया ने कहा, "नए निवेशक मौजूदा स्तर पर सुजलॉन के शेयर खरीद सकते हैं और स्टॉक ₹60 से ऊपर होने तक खरीदारी पर गिरावट बनाए रख सकते हैं। ताजा निवेश के बाद स्टॉक अल्पावधि में 80 रुपये के स्तर को छू सकता है।"
आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!
ये भी पढ़े:₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़े:दिवालिया हो रही है यह पावर कंपनी, 21 दिन में ही 50% टूट गया शेयर, ₹5 पर आया भाव
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन ग्रुप का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 302 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसके लाभ में यह वृद्धि ज्यादा आमदनी के कारण हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 101 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की आमदनी भी जून तिमाही में बढ़कर 2,016 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,348 करोड़ रुपये थी। सुजलॉन ग्रुप के वाइस चेयरमैन गिरीश तांती ने कहा, “हमारी 3.8 गीगावाट क्षमता की अब तक की सबसे बड़ी ‘ऑर्डर बुक’ हमें भविष्य के लिए बहुत अच्छी संभावना प्रदान करती है।” कंपनी के पास 30 जून तक 1,197 करोड़ रुपये की शुद्ध नकदी मौजूद थी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।