Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share dropped to 2 rupee from 390 rupee now rallied 3500 percent know details

390 रुपये से टूटकर 2 रुपये पर आ गया था यह शेयर, अब 3500% की तूफानी तेजी

  • सुजलॉन एनर्जी के शेयर 390 रुपये से लुढ़ककर 2 रुपये पर जा पहुंचे थे। कंपनी के शेयर 8 अगस्त 2024 को 73.04 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले साढ़े चार साल में सुजलॉन के शेयरों में 3500% से अधिक की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 05:21 AM
पर्सनल लोन

कमजोर बाजार में भी सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 73.04 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 52 हफ्ते के अपने नए हाई पर हैं। बाजार के जानकारों का कहना है कि सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है। यस सिक्योरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 80 रुपये का टारगेट दिया है। पिछले एक महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 33 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है।

लुढ़ककर 2 रुपये पर पहुंच गए थे शेयर, अब 3500% की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 3500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 2.02 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 8 अगस्त 2024 को 73.04 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले सालों में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 99 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए थे। रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर 11 जनवरी 2008 को 390.12 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 अप्रैल 2020 को 2.02 रुपये पर जा पहुंचे थे। इस लो लेवल तक पहुंचने के बाद सुजलॉन के शेयरों में अच्छी तेजी आई है।

बोनस शेयर बांट रही कंपनी, रिकॉर्ड डेट का किया ऐलान, 2100% चढ़े हैं कंपनी के शेयर

एक साल में शेयरों में 290% से ज्यादा की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 290 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 8 अगस्त 2023 को 18.63 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 8 अगस्त 2024 को 73.04 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी को कंपनी के शेयर 38.48 रुपये पर थे, जो कि अब 73 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 18.37 रुपये है।

₹14 के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मच गई लूट, कंडोम बनाती है कंपनी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें