Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy Share down for third straight session company Stock Jumped 1200 Percent in 3 year

3 दिन से लुढ़क रहे सुजलॉन के शेयर, 3 साल में आई है 1200% की तूफानी तेजी

  • सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर सोमवार को 2.69% की गिरावट के साथ 73.79 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 1200% की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:22 PM
share Share
पर्सनल लोन

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को BSE में 2.69 पर्सेंट की गिरावट के साथ 73.79 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप भी सोमवार को कारोबार के दौरान 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार के आखिर में कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के ऊपर रहा है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 84.40 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 21.71 रुपये है।

3 साल में 1200% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले 3 साल में 1213 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 3 सितंबर 2021 को 5.62 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को BSE में 73.79 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में करीब 2300 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3.08 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 73.79 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयरों में 2410 पर्सेंट का उछाल आया है।

ये भी पढ़े:99 रुपये है IPO में शेयर का दाम, ₹100 पहुंचा GMP, 267 गुना से ज्यादा लगा है दांव

एक साल में 200% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर पिछले एक साल में 206 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 4 सितंबर 2023 को 24.09 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 2 सितंबर 2024 को 73.79 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में करीब 92 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 38.48 रुपये पर थे, जो कि 73 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 73 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 4 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयर 78 पर्सेंट के करीब उछाल गए हैं।

ये भी पढ़े:1 लाख रुपये के बना दिए 57 लाख, इस छोटकू शेयर पर झुनझुनवाला और कचौलिया का दांव

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें