14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए सुजलॉन के शेयर, 2 रुपये से पहुंचे 80 रुपये के पार
- सुजलॉन एनर्जी के शेयर सोमवार को 14 साल के हाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5% के अपर सर्किट के साथ 80.40 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं।
Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी जारी है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 80.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर जनवरी 2010 के बाद से अपने हाइएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर लगातार चौथे दिन अपर सर्किट पर हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.30 रुपये है।
3 महीने में सुजलॉन के शेयरों में 100% से ज्यादा की तेजी
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले 3 महीने में 100 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 9 मई 2024 को 39.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 अगस्त 2024 को 80.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 103 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप भी बढ़कर 109620 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
टूटकर 2 रुपये पर पहुंच गए थे कंपनी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने साल 2005 के आखिर में स्टॉक मार्केट में कदम रखा था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 500 रुपये था। सुजलॉन एनर्जी के शेयर टूटकर 3 अप्रैल 2020 को 2.02 रुपये पर पहुंच गए थे। इस लेवल पर पहुंचने के बाद से कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 12 अगस्त 2024 को 80.40 रुपये पर पहुंच गए हैं। 4 साल और 4 महीने में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 3880 पर्सेंट का उछाल आया है।
फॉरेन इनवेस्टर्स और म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी
शेयरहोल्डिंग डेटा से पता लगता है कि फॉरेन इनवेस्टर्स और म्यूचुअल फंड्स दोनों ने जून 2024 तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2024 तिमाही में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) की कंपनी में 19.57 पर्सेंट हिस्सेदारी थी, जो कि जून 2024 तिमाही में बढ़कर 21.53 पर्सेंट पहुंच गई है। म्यूचुअल फंड्स ने भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 1.8 पर्सेंट से बढ़ाकर 3.8 पर्सेंट कर ली है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।