₹1 के शेयर को खरीदने की लूट, लगातार लग रहा 10% का अपर सर्किट, आपका है दांव?
- Sun Retail Ltd share price: भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 80 हजार अंक के पार कारोबार करता दिखा तो निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई।
Sun Retail Ltd share price: भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 80 हजार अंक के पार कारोबार करता दिखा तो निफ्टी ने भी लंबी छलांग लगाई। इस गुलजार माहौल में कुछ पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़ते नजर आए। ऐसा ही एक पेनी शेयर- सन रिटेल लिमिटेड है। गुरुवार को इस शेयर में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया।
शेयर की कीमत
गुरुवार को सन रिटेल के शेयर की कीमत 91 पैसे की पिछली क्लोजिंग से 10 पर्सेंट चढ़कर 1 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 10 जनवरी 2024 को शेयर की कीमत 1.14 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। इस हिसाब से कहा जा सकता है कि शेयर 52 हफ्ते के हाई के करीब है। शेयर के 52 हफ्ते का लो 0.46 पैसा है। यह भाव पिछले साल जुलाई महीने में था। बता दें कि इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी नहीं है बल्कि 100 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो पब्लिक शेयरहोल्डर में रवींद्र गुप्ता, एन प्रभु, मोहन रमेश और खुशबू वनराज शामिल हैं।
साल 2021 में सन रिटेल में दो बड़े कॉरपोरेट एक्शन हुए थे। कंपनी ने बोनस शेयर और स्प्लिट का ऐलान किया। इसके तहत 3:5 के अनुपात में बोनस शेयरों का कारोबार किया गया। वहीं, 10:1 के अनुपात में स्टॉक विभाजन का ऐलान हुआ।
कंपनी के बारे में
साल 2007 सन रिटेल लिमिटेड वजूद में आई। यह एक ऐसी कंपनी है जो बिनौला, मूंगफली और सूरजमुखी तेल जैसे खाद्य तेलों के साथ-साथ अन्य कृषि और गैर-कृषि वस्तुओं की ब्रांडिंग, व्यापार दोनों में काम करती है। कंपनी कमोडिटी ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करती है। इसके साथ ही सोने जैसी कीमती धातुओं के लिए बुलियन ट्रेडिंग भी करती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।