Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sukanya Samriddhi Yojana small savings scheme offers the highest interest

PPF, NSC नहीं... इस छोटी बचत योजना में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, सरकार ने किया है ऐलान

संक्षेप: सरकार द्वारा जारी ताज़ा ब्याज दरों के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सभी छोटे बचत योजनाओं में सबसे अधिक 8.2% ब्याज दर प्रदान करती है।

Sun, 5 Oct 2025 04:49 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
PPF, NSC नहीं... इस छोटी बचत योजना में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, सरकार ने किया है ऐलान

Sukanya Samriddhi Yojana: छोटी बचत योजनाएं (Small Savings Schemes) निवेशकों के लिए भरोसेमंद और स्थिर रिटर्न प्रदान करती हैं, इसलिए यह विशेष रूप से जोखिम से बचने वाले निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं। यदि आप इन योजनाओं में निवेश करना चाहते हैं, तो यह जानना आवश्यक है कि प्रत्येक योजना पर मिलने वाले ब्याज दरें क्या हैं और कौन सी योजना सबसे अधिक रिटर्न देती है।

कौन सी योजना देती है सबसे ज्यादा ब्याज?

सरकार द्वारा जारी ताज़ा ब्याज दरों के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) सभी छोटे बचत योजनाओं में सबसे अधिक 8.2% ब्याज दर प्रदान करती है।

अन्य योजनाओं की ब्याज दरें

- पीपीएफ (Public Provident Fund / PPF): अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए 7.1%।

- एनएससी (National Savings Certificate / NSC): अक्टूबर से दिसंबर 2025 तिमाही के लिए 7.7%।

सरकार ने यह भी घोषणा की कि इन योजनाओं की ब्याज दरें तीसरी तिमाही 2025-26 के लिए अपरिवर्तित रहेंगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में टैक्स लाभ

सुन्या समृद्धि योजना EEE (Exempt-Exempt-Exempt) श्रेणी में आती है। इसका मतलब: निवेश की गई राशि Income Tax Act की धारा 80C के तहत कटौती योग्य है। इस योजना में जमा राशि, अर्जित ब्याज और निकासी पर प्राप्त आय टैक्स मुक्त होती है।

कौन निवेश कर सकता है?

कोई भी माता-पिता या कानूनी अभिभावक 10 साल से कम उम्र की लड़की के नाम यह खाता खोल सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना की अन्य विशेषताएं­-

- वार्षिक न्यूनतम जमा राशि: ₹250, अधिकतम: ₹1.5 लाख।

- खाता खोलने के स्थान: पोस्ट ऑफिस और अधिकृत सार्वजनिक एवं निजी बैंक (SBI, HDFC Bank, ICICI Bank आदि)।

- निकासी की अनुमति: उच्च शिक्षा के खर्च के लिए।

- अर्ली/प्रिमेच्योर क्लोजर: लड़की 18 वर्ष की उम्र के बाद विवाह कर ले तो।

- खाते का स्थानांतरण: पूरे भारत में पोस्ट ऑफिस और बैंक के बीच संभव।

- परिपक्वता अवधि: खाता खुलने की तारीख से 21 वर्ष।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।