sugar stocks huge jumped 35 percent in a week what is the reason for the rise in sugar share शुगर स्टॉक्स एक हफ्ते में 35% तक उछले, चीनी शेयरों में तेजी की वजह क्या है, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sugar stocks huge jumped 35 percent in a week what is the reason for the rise in sugar share

शुगर स्टॉक्स एक हफ्ते में 35% तक उछले, चीनी शेयरों में तेजी की वजह क्या है

  • Sugar Stocks: भारत में चीनी उत्पादन में कटौती से चीनी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है। बलरामपुर, उत्तम और डालमिया जैसी कंपनियों के शेयरों में 15-35% की वृद्धि हुई है। चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
शुगर स्टॉक्स एक हफ्ते में 35% तक उछले, चीनी शेयरों में तेजी की वजह क्या है

Sugar Stocks: पिछले कुछ दिनों में कई चीनी कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसकी वजह है इस सीजन में चीनी के उत्पादन में कमी और पिछले साल के मुकाबले कम स्टॉक होने की उम्मीद, जिससे स्थानीय बाजार में चीनी की कीमतों में मजबूती आ सकती है। उत्तम शुगर मिल्स, बलरामपुर चीनी और डालमिया भारत शुगर के शेयरों में पिछले हफ्ते 15-35% तक की बढ़त देखी गई। वहीं, मगध शुगर एंड एनर्जी, अवध शुगर एंड एनर्जी, SBEC शुगर और मवाना शुगर्स के शेयरों में भी 9-15% का उछाल रहा।

आज चीनी कंपनियों के शेयरों में 10% तक की बढ़त

बुधवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान चीनी कंपनियों के शेयरों में 10% तक की बढ़त देखी गई। निवेशकों का ध्यान खींचने वाली चीनी कंपनियों में बलरामपुर चीनी मिल्स, उत्तम शुगर, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, धामपुर शुगर मिल्स, राणा शुगर्स, EID पैरी इंडिया, श्री रेनुका शुगर्स, बजाज हिंदुस्तान शुगर जैसी कंपनियां शामिल रहीं।

ये भी पढ़ें:शेयर हो तो ऐसा, 5 साल में ₹1 लाख को बना दिया ₹1 करोड़
ये भी पढ़ें:अगले सत्र से कप्तानगंज चीनी चलने के संकेत

चीनी शेयरों में तेजी की वजह क्या है?

भारत ने चीनी उत्पादन के अनुमानों में कटौती की है, जिसके बाद निवेशकों का चीनी कंपनियों के शेयरों में रुचि बढ़ी है। इससे चीनी की कीमतों में बढ़ोतरी और चीनी कंपनियों के मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

भारतीय चीनी और बायो-एनर्जी निर्माता संघ (ISMA) ने मंगलवार को कहा कि शनिवार तक भारत में 23.8 मिलियन टन चीनी का उत्पादन हुआ है, जो 2024-25 (अक्टूबर-सितंबर) के उत्पादन अनुमान का 90.15% है। ट्रेड बॉडी ने इस सीजन में चीनी का शुद्ध उत्पादन 26.4 मिलियन टन रहने का अनुमान लगाया है।

देश में 200 चीनी मिलें चल रही हैं

ISMA के मुताबिक, शनिवार तक देश में 200 चीनी मिलें (कुल मिलों का 38%) काम कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में लगभग 75% फैक्ट्रियां चल रही हैं और गन्ने की बेहतर रिकवरी की वजह से क्रशिंग सीजन अप्रैल तक चलने की उम्मीद है। ISMA ने एक प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।