शुगर स्टॉक ने बढ़ाई मिठास, 1 महीने से कम नहीं हो रही है शेयरों की स्पीड, आई गुड न्यूज
- Sugar Stock: बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। कंपनी के शेयर आज 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें, मंगलवार को एक वक्त कंपनी के शेयर 8% से अधिक की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे थे।
शुगर स्टॉक बलरामपुर चीनी (Balrampur Chini Mills Ltd) के शेयरों की रफ़्तार में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। मंगलवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 577.85 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुँचने में सफल रहा है। पिछले कुछ दिनों इस स्टॉक की कीमतों में लगातार तेज़ी देखने को मिल रही है।
बीएसई में आज कंपनी के शेयर सोमवार की क्लोजिंग के मुकाबले बढ़त के साथ 532.65 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 577.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गए। जोकि 52 वीक हाई है।
एक महीने में 30 प्रतिशत का रिटर्न
बलरामपुर चीनी के शेयरों की क़ीमतों में पिछले एक महीने के दौरान 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक साल में इस स्टॉक ने पोजीशनल निेवेशकों को 48 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 343.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 11,640.48 रुपये का है।
कंपनी ने जून तिमाही के दौरान 1,429.28 करोड़ रुपये का रेवन्यू जनरेट किया है। जोकि मार्च तिमाही की तुलना में कम है। पिछले साल जून तिमाही कंपनी ने 1,401.82 करोड़ रुपये का रेवन्यू जुटाया था। बलरामपुर चीनी का प्रॉफिट टैक्स भुगतान के बाद मार्च तिमाही में 70.15 करोड़ रुपये रहा है।
शुगर कंपनियों के लिए आई गुड न्यूज
क्रिसिल रेटिंग्स ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत को ईएसवाई 2025 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथनॉल मिलाने का लक्ष्य - या सालाना 990 करोड़ लीटर - के लिए इसकी आपूर्ति बढ़ाने को अनाज और गन्ने दोनों के फीडस्टॉक के प्रभावी उपयोग की आवश्यकता होगी। इसमें कहा गया है कि अगले सत्र तक अनाज से वार्षिक एथनॉल उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होकर इसके 600 करोड़ लीटर तक पहुंचने की उम्मीद है (इस सत्र का उत्पादन अनुमान 380 करोड़ लीटर है)।
क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि शेष मात्रा का उत्पादन गन्ने से एथनॉल के प्रसंस्करण द्वारा करना होगा, जो पर्याप्त क्षमता को देखते हुए व्यावहारिक है। क्रिसिल रेटिंग्स ने कहा कि यह बदले में चीनी भंडार को अनुकूलित करने में मदद कर सकता है, विशेष रूप से एथनॉल उत्पादन और निर्यात के लिए ‘डायवर्जन’ पर सरकारी प्रतिबंध के कारण चालू सत्र के अंत में अपेक्षित उच्च पहले का बचे (कैरी-ओवर) स्टॉक को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।