Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share price surges 7 percent today expert says buy stock may go up to 90 rupees - Business News India

76% टूटने के बाद यह शेयर कर रहा रिकवर, खूब हो रही खरीदारी, एक्सपर्ट बोले- ₹90 पर जाएगा भाव..खरीदो

फूड डिलिवरी स्टार्टअप (Food Delivery Startup) का स्टॉक लगातार तीसरे दिन तेजी  के साथ कारोबार किया। कंपनी के शेयर 69.30 रुपये पर बंद हुए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 7 Oct 2022 04:57 PM
हमें फॉलो करें

Zomato Share Price: हेवी वाॅल्युम में कारोबार के बीच शुक्रवार के इंट्रा-डे ट्रेड में जोमैटो का शेयर (Zomato stock) बीएसई पर 7 फीसदी की तेजी के साथ 70.20 रुपये पर पहुंच गया। फूड डिलिवरी स्टार्टअप (Food Delivery Startup) का स्टॉक लगातार तीसरे दिन तेजी  के साथ कारोबार किया। कंपनी के शेयर 69.30 रुपये पर बंद हुए। तीन दिन में जोमैटो के शेयर 13 प्रतिशत तक चढ़ गए। आज की इंट्रा-डे रैली के साथ, Zomato का मार्केट कैप अपने रिकॉर्ड लो 40.55 रुपये से 73 प्रतिशत की वसूली कर चुका है, जिसे उसने 27 जुलाई, 2022 को छुआ था। इसका All Time हाई 169.10  रुपये है। र्तमान में, स्टॉक अपने सर्वकालिक हाई  से 76 प्रतिशत तक लुढ़क चुका है।

एक्सपर्ट हैं बुलिश
ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक, 3 अगस्त, 2022 को अमेरिकी राइड-हेलिंग दिग्गज उबर ने घरेलू फूड डिलिवरी कंपनी Zomato में अपनी पूरी 7.78 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। एक दर्जन से अधिक संस्थागत निवेशकों को कुल 612 मिलियन शेयर 50.44 रुपये प्रति शेयर पर बेचे गए। फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने 274 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 226 करोड़ रुपये और खरीदे। इस बीच, 28 सितंबर, 2022 को एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने ज़ोमैटो पर 'बाय' रेटिंग देते  हुए इसका टारगेट प्राइस 90 रुपये रखा है। 

पिछले साल आया था IPO
बता दें कि जोमैटो का आईपीओ पिछले साल आया था। Zomato के आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई थी। एनएसई पर शेयर 76 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 116 रुपये यानी 52.63 प्रतिशत बढ़त के साथ खुला। बता दें कि Zomato ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के लिए 63 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें