नये साल के मौके पर ऑनलाइन फूड ऑर्डरिंग ऐप जोमैटो ने रिकॉर्ड ऑर्डर बुक किये। जोमैटो को नये साल की पूर्व संध्या पर प्रति मिनट 4,100 ऑर्डर मिले जो कि अब तक का हाइएस्ट रिकॉर्ड है। कोविड-19 महामारी के बीच कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू होने की वजह से लोगों ने जोमैटो के जरिए ही फूड ऑर्डर किये।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने इन ऑर्डर्स के बारे में ट्वीट के जरिए जानकारी दी। इन ट्वीट्स में उन्होंने यह भी बताया कि कुल कितने वैल्यू का ऑर्डर आया और उनकी टीम पर इन ऑर्डर्स को पूरा करने के लिए कितना दबाव रहा।
Yesterday, we clocked 60% more GMV than last new year’s eve. That’s GMV of ₹75 crores in one single day, with peak orders per minute (OPM) rate of 4,254.
— Deepinder Goyal (@deepigoyal) January 1, 2021