खुलते ही इस IPO पर टूट पड़े निवेशक, पहले दिन 67% सब्सक्राइब
शुक्रवार को जील ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ ओपन (Zeal Global Services IPO) हुआ था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। पहले दिन इस आईपीओ को 67% सब्सक्रिप्शन मिला।
IPO News Updates: बाजार में इस समय एसएमई कंपनियों के आईपीओ की धूम है। एक के बाद एक कई कंपनियों के आईपीओ की जबर्दस्त लिस्टिंग की वजह से निवेशक उत्साहित नजर आ रहे हैं। अगर आप अभी तक किसी भी एसएमई कंपनी के आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है। शुक्रवार को जील ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ ओपन (Zeal Global Services IPO) हुआ था। बता दें, कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 103 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
कब से कब तक ओपन रहेगा आईपीओ (Zeal Global Services IPO)
जील ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ 28 अगस्त 2023 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए 1 अगस्त यानी मंगलवार तक का मौका रहेगा। वहीं, जील ग्लोबल सर्विसेज की लिस्टिंग 9 अगस्त 2023 को होनी है। बता दें, कंपनी आईपीओ के जरिए 36.46 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः रेलवे की इस कंपनी से सरकार घटा रही है हिस्सेदारी
पहले दिन शानदार मिला रिस्पॉस
जील ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ को शुक्रवार के दिन 67 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। रिटेल सेक्शन में इस आईपीओ को 39 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटगरी में जील ग्लोबल सर्विसेज आईपीओ को 94 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था।
क्या करती है कंपनी?
जील ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड की स्थापना 2014 में हुई थी। कंपनी एयर कार्गो इंडस्ट्री के लिए लॉजेस्टिक सॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका हेडक्वार्टर दिल्ली में है। बता दें, कंपनी आईपीओ के पैसे का प्रयोग आंशिक कर्ज का चुकाने, सब्सिडियरी कंपनी के ग्रोथ के लिए निवेश जैसे कामों के लिए करेगी।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।