निवेश का आ रहा मौका: 14 सितंबर से खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹156-164, चेक करें अन्य डिटेल
Zaggle Prepaid Ocean Services IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है। इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा।

Zaggle Prepaid Ocean Services IPO: अगर आप आईपीओ में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है। इस सप्ताह एक और कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन होगा। यह आईपीओ हैदराबाद स्थित फिनटेक कंपनी ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज का है। कंपनी ने अपने इश्यू के लिए प्राइस बैंड फिक्स्ड कर दिया है। इसका प्राइस बैंड 156-164 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रखा गया है। तीन दिवसीय यह आईपीओ 14 सितंबर, गुरुवार को खुलेगा।
आइए जानते हैं डिटेल
ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज आईपीओ का न्यूनतम लॉट साइज 90 शेयर है जिसकी कीमत 14,760 रुपये है। कंपनी को अप्रैल में आईपीओ लॉन्च करने के लिए बाजार रेगुलेटरी सेबी से मंजूरी मिल गई थी। ड्राफ्ट पेपर के अनुसार, आईपीओ में 392 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों, निवेशकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.04 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की पेशकश (OFS) कंपोनेंट्स शामिल है।
यह भी पढ़ें- 271 रुपये पर लिस्ट हुआ 100 रुपये से सस्ता IPO, पहले ही दिन 180% का फायदा
किस सेगमेंट के लिए कितना बुक
इस इश्यू में 75% योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व किया गया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई/एनएनआई) के लिए 15% रिजर्व है। वहीं, रिटेल निवेशकों के लिए 10% आवंटित किया गया है। ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर - राज पी नारायणम और अविनाश रमेश गॉडखिंडी और निवेशक - वेंचरईस्ट प्रोएक्टिव फंड एलएलसी, जीकेएफएफ वेंचर्स, वेंचरईस्ट सेडको प्रोएक्ट शामिल हैं।
