Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़you can invest and withdrawal in NPS online soon

अब NPS में पैसा लगाने से लेकर निकालने तक की सुविधा होगी ऑनलाइन, घर बैठे कर पाएंगे ये सभी काम

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश करने वालों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अब वह एनपीएस खाता खोलने, निवेश करने से लेकर निकासी तक सब कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं। यानी, एनपीएस में प्रवेश से लेकर निकासी...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 3 Feb 2021 09:04 AM
हमें फॉलो करें

नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश करने वालों निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अब वह एनपीएस खाता खोलने, निवेश करने से लेकर निकासी तक सब कुछ ऑनलाइन कर सकते हैं। यानी, एनपीएस में प्रवेश से लेकर निकासी तक सब कुछ ऑनलाइन कर पाएंगे।

दरअसल, पेंशन फंड रेग्युलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) को एनपीएस और अटल पेंशन योजना के लिए आधार आधारित ई-केवाईसी को मंजूरी मिल गई है। पीएफआरडीए ने राजस्व विभाग से इसकी मंजूरी मांगी थी जिसे अब दे दिया गया है। ऑनलाइन ई-केवाईसी करने के लिए राजस्व विभाग द्वारा दी गई हालिया अनुमति से एनपीएस खाता खोलने की प्रक्रिया और सरल हो जाएगा। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पीएफआरडीए ने ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण, ई-साइन आधारित प्रमाणीकरण, वीडियो कस्टमर आइडेंटिफिकेशन जैसे विभिन्न डिजिटल टूल शुरू किए हैं। यही नहीं ऑनलाइन निकासी टूल, सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा, ऑफलाइन आधार द्वारा स्व प्रमाणीकरण, स्व-घोषणा आधारित आंशिक निकासी, इंस्टेंट बैंक खाता सत्यापन भी शुरू किया है।

पीएफआरडीए ने डिजिटल टूल किट तैयार किया
पीएफआरडीए ने एनपीएस निवेशकों के लिए ’एंट्री टू एक्जिट’ (ई2ई) डिजिटल टूल तैयार किय है। इस टूल के जरिये एनपीएस अंशधारक स्कीम शुरू और निकासी कर सकते हैं। यह पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी। बता दें कि इससे पहले सब्सक्राइबर्स को एनपीएस से एग्जिट करने के लिए प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस (पीओेपी) यानी एनपीसी सेंटर पर फिजिकली उपस्थित होना होता था। एनपीएस फॉर्म के साथ सब्सक्राइबर्स को कई दस्तावेज जमा कराने होते थे।

एनपीएस को और आकर्षक बनाने की तैयारी
पीएफआरडीए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) को और आकर्षक बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए समय-समय पर नियामक इसमें आने वाली बाधाओं को खत्म कर नियम को आसान बनाने के लिए प्रयासरत है। हाल के दिनों में इसी को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें