ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businessyou can get loan against ppf account without any guarantee and low interest rate know every details

काम की खबरः अगर रुपयों की जरूरत है तो PPF अकाउंट पर ले सकते हैं लोन, नहीं देनी होगी कोई गारंटी

कई बार आपको रुपयों की जरूरत होती है, लेकिन बैंकों की ऊंची ब्याज दर और गारंटी ना होने की वजह से आप लोन लेने से हिचकिचाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप अपने PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) के जरिए भी...

काम की खबरः अगर रुपयों की जरूरत है तो PPF अकाउंट पर ले सकते हैं लोन, नहीं देनी होगी कोई गारंटी
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 24 Sep 2018 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

कई बार आपको रुपयों की जरूरत होती है, लेकिन बैंकों की ऊंची ब्याज दर और गारंटी ना होने की वजह से आप लोन लेने से हिचकिचाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप अपने PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) के जरिए भी लोन ले सकते हैं, वो भी सस्ती ब्याज दर के साथ। PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, लेकिन आप इसके खुलने के बाद तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष में लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PPF अकाउंट पर लोन के फायदे:
1. किसी गारंटी और गिरवी रखने की जरूरत नहीं है।
2. सामान्यतः बैंक 11.6 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देते हैं, लेकिन पीपीएफ अकाउंट पर दो फीसदी कम की ब्याज दर देनी होती है।
3. लोन को चुकाने के लिए आपको 3 साल यानि 36 महीने का समय मिलता है।
4. लोन लेते समय जो ब्याज दर तय होती है, चुकाने की पूरी अवधि तक वही दर बरकरार रहती है।

पिता मुकेश अंबानी का हाथ थामे प्रिसेंस की तरह Venue पर पहुंचीं ईशा, सामने आया Video

जान लें ये शर्तें:
PPF अकाउंट खुलने के बाद तीसरे से छठे वित्तीय वर्ष के बीच में लोन ले सकते हैं। मतलब यदि आपने पीपीएफ अकाउंट 15 जून 2016 को खुलवाया है, तो आप 2018-19 से 2021-22 वित्तीय वर्ष के बीच लोन प्राप्त कर सकते हैं।

PPF अकाउंट से विदड्रॉल सातवें वित्तीय वर्ष से शुरू हो जाता है, जिसके साथ ही लोन लेने की सुविधा समाप्त हो जाती है।

लोन लेने की सीमा पिछले वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर मौजूद राशि की 25 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती।

पहले लोन की समाप्ति पर ही दूसरा लोन लिया जा सकता है।

तय समय सीमा पर लोन नहीं चुका पाने पर PPF अकाउंट पर मिल रहे ब्याज से 6 फीसदी ज्यादा ब्याज दर देनी होगी।

लोन पूरा होने तक PPF अकाउंट चालू रहना चाहिए।

शेयर बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 500, निफ्टी 160 अंक से अधिक लुढ़के

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें