Hindi NewsBusiness NewsYou can also provide a rental house on Aadhaar card this is an easy way

आधार कार्ड पर किराये के मकान का भी दे सकते हैं पता, बदलवाने का ये है आसान तरीका

दूसरे शहरों में किराये के मकान में रहने वाले लोग अपने आधार कार्ड पर किराए के घर का पता दे सकते हैं। इससे कई सारी चीजे आसान हो जाएंगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने किराएदारों के लिए एड्रेस...

आधार कार्ड पर किराये के मकान का भी दे सकते हैं पता, बदलवाने का ये है आसान तरीका
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Oct 2020 01:04 PM
हमें फॉलो करें

दूसरे शहरों में किराये के मकान में रहने वाले लोग अपने आधार कार्ड पर किराए के घर का पता दे सकते हैं। इससे कई सारी चीजे आसान हो जाएंगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने किराएदारों के लिए एड्रेस अपडेटकरने का एक नया प्रोसेस बताया है। इसके जरिए आप रेंट एग्रीमेंट का उपयोग कर आधार में अपना पता बदल पाएंगे। बशर्ते इस रेंट एग्रीमेंट पर आपका नाम, आधार कार्ड पर लिखे नाम की तरह हो।

ये है ऑनलाइन पूरा प्राेसेस

  • सबसे पहले रेंट एग्रीमेंट को स्कैन करें, उसके बाद इसका पीडीएफ बना लें
  • अब आप UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
  • यहां होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें
  • ई विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें और  आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें
  • इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं

ये है ऑफलाइन पूरा प्रासेस

आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्‍शन फॉर्म लें। इसमें सभी जरूरी डिटेल्‍स भरकर सेंटर पर संबंधित व्‍यक्ति को दें और फॉर्म पर एड्रेस अपडेट का उल्‍लेख करें। साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत पैन कार्ड, रेंटल डीड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगीद्ध इसके अलावा आधार सेंटर से आप नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो व बायोमेट्रिक डिटेल्‍स (फिंगर प्रिन्‍ट व आंख की पुतली की इमेज) अपडेट करवा सकते हैं। डिटेल को अपडेट कराने के लिए आपको 50 रुपये शुल्क के रूप में देने होंगे।

नाम और पते के लिए जरूरी दस्तावेज (किसी एक का होना जरूरी)

  • पासपोर्ट
  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक
  • पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट / पासबुक
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • PSU द्वारा जारी सरकारी फोटो पहचान पत्र / सेवा फोटो पहचान पत्र
  • बिजली बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • पानी का बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • टेलीफोन लैंडलाइन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति कर रसीद (1 वर्ष से अधिक नहीं)
  • क्रेडिट कार्ड विवरण (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • बीमा योजना
  • लेटरहेड पर बैंक से फोटो के साथ हस्ताक्षरित पत्र
  • लेटरहेड पर पंजीकृत कंपनी द्वारा जारी किया गया फोटो हस्ताक्षरित पत्र
  • लेटरहेड पर मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो या मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्र
  • NREGS जॉब कार्ड
  • शस्त्र लाइसेंस
  • पेंशनर कार्ड
  • स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
  • किसान पासबुक
  • CGHS / ECHS कार्ड
  • नामांकन या अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर सांसद या विधायक या एमएलसी या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किए गए पते का फोटो
  • नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी पते का प्रमाण पत्र
  • आयकर निर्धारण आदेश
  • वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • पंजीकृत बिक्री / पट्टा / किराया समझौता
  • डाक विभाग द्वारा जारी किया गया पता कार्ड
  • राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो युक्त जाति और अधिवास प्रमाण पत्र
  • विकलांगता आईडी कार्ड / संबंधित राज्य / केंद्र शासित प्रदेश सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किया गया विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • जीवनसाथी का पासपोर्ट
  • माता-पिता का पासपोर्ट (माइनर के मामले में)
  • केंद्र / राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र। (3 वर्ष से अधिक नहीं)
  • विवाह प्रमाण पत्र, सरकार द्वारा जारी किया गया, जिसमें पता है
  • भामाशाह कार्ड / जन-आधार कार्ड सरकार द्वारा जारी किया गया। राजस्थान का
  • नामांकन / अद्यतन के लिए यूआईडीएआई मानक प्रमाणपत्र प्रारूप पर अधीक्षक / वार्डन / मैट्रन / मान्यता प्राप्त आश्रय घरों या अनाथालयों के प्रमुखों से प्रमाण पत्र।
  • नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर नगर पार्षद द्वारा जारी किए गए पते का फोटो
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों द्वारा जारी पहचान पत्र
  • तस्वीर वाली एसएसएलसी बुक
  • स्कूल पहचान पत्र
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) / स्कूल स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी), जिसमें नाम और पता है
  • स्कूल प्रमुखों द्वारा जारी किए गए नाम, पता और फोटोग्राफ वाले स्कूल रिकॉर्ड्स का उद्धरण
  • नामांकन, अद्यतन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त पहचान पत्र
  • नामांकन / अद्यतन के लिए UIDAI मानक प्रमाण पत्र प्रारूप पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी नाम, डीओबी और फोटो युक्त पहचान का प्रमाण पत्र
     

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें