Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Yes Bank stock price crash past 1 month appoints Rajan Pental as executive director detail here - Business News India

Yes बैंक के शेयरों में हड़कंप बरकरार, अब मैनेजमेंट में हुआ बड़ा बदलाव

वर्तमान में यस बैंक के शेयर का भाव 16.45 रुपये है, जो 2.37% की गिरावट को दिखाता है। एक हफ्ते में शेयर ने 6.27 फीसदी की गिरावट देखी है। वहीं, दो हफ्ते में शेयर 16.92 फीसदी लुढ़का है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 09:23 AM
हमें फॉलो करें

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में बिकवाली का दौर बरकरार है। इस बीच, बैंक के मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव हुआ है। यस बैंक ने 2 फरवरी, 2023 से राजन पेंटल को तीन साल की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। राजन पेंटल वर्तमान में यस बैंक के रिटेल बैंकिंग के ग्लोबल हेड हैं। वह नवंबर 2015 से यस बैंक का हिस्सा हैं। कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के अलावा राजन पेंटल बैंक के रिटेल बैंकिंग पोर्टफोलियो का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

शेयर में बिकवाली: यस बैंक के शेयर में बिकवाली का सिलसिला चल रहा है। बीते एक महीने में यह शेयर 25 फीसदी से ज्यादा के नुकसान में है। वर्तमान में यस बैंक के शेयर का भाव 16.45 रुपये है, जो 2.37% की गिरावट को दिखाता है। एक हफ्ते में शेयर ने 6.27 फीसदी की गिरावट देखी है। वहीं, दो हफ्ते में शेयर 16.92 फीसदी लुढ़का है। हालांकि, एक साल में बैंक के शेयर ने 22.49 फीसदी रिटर्न दिया है।

कैसे थे तिमाही नतीजे: यस बैंक ने दिसंबर तिमाही में ₹51.52 करोड़ का प्रॉफिट बताया है। पिछले साल इसी तिमाही में प्रॉफिट ₹266.43 करोड़ था, जिसमें 80.66% की गिरावट दर्ज की गई थी। इस तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय (NII) ₹1971 करोड़ पर आ गया। वहीं, शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 10 बीपीएस बढ़कर 2.5% हो गया।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें